केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की स्वछता अभियान को मुह चिडाह रहा है पल्हनी मोहल्ला

केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की स्वछता अभियान को मुह चिडाह रहा है पल्हनी मोहल्ला

आजमगढ़| 22 फरवरी सदर तहसील क्षेत्र पल्हनी ब्लॉक के ग्राम पल्हनी मोहल्ला राजभर बस्ती ब्लॉक के पीछे स्वछता अभियान को मुह चिडाह रहा है गांव लोग गन्दगी की बीच रहने को मजबूर गली के चारों तरफ नाली का गन्दे पानी के समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मीडिया टीम को अपने गांव में आमंत्रित किया मीडिया न्यूज़ की टीम ने गांव की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन भी दिया । गांव वालों का कहना था कि आजादी के इतने सालों बाद भी गांव में नाली के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका ,ना ही पक्की सड़क का निर्माण हो सका, बरसात के समय में जीवन जीना दुर्लभ हो जाता है सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वछता की प्रशासन द्वारा उडाई जा रही है धज्जियां प्रशासन द्वारा सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ गांव वालों को पूर्ण रूप से नहीं दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन गरीब लोगों को आवास मिलना चाहिए था उनको आवास तक नहीं मिला कुम्भ करणी निद्रा में हैं प्रशासन

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छटे दिवस में सुनाई गई गोवर्धन पूजा की कथा

Mon Feb 22 , 2021
छटे दिवस में सुनाई गई गोवर्धन पूजा की कथावीं वी न्यूज़ संवाददाता कु देवेंद्र सिंहजनपद कन्नौज हसेरन क्षेत्र के गढ़ेपुरवा ग्राम मैं चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक विमलेश त्रिपाठी व्यास के मुखारविंद से कोट पर धैर्य सत्य पथ पर चलने की बात कही कथा पंडाल में भक्तों की भीड़ […]

You May Like

advertisement