दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन एवं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में पंचवटी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 12 जुलाई :- दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन एवं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में पंचवटी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा एवं विशिष्ट अतिथि आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव धीमान रहे। इस अवसर पर मुरथल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेश भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के सह निदेशक डॉ. प्रीतम सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। केन्द्र के निदेशक डॉ. महावीर नरवाल ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र का परिचय एवं कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि यह केन्द्र डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर अध्ययन, अनुसंधान करते हुए बाबा साहेब के जीवन की बातों को समाज तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहता है। इस अवसर पर दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन के उपाध्यक्ष डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि मिशन कुरुक्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर, संस्कारक्षम एवं आध्यात्मिक नगर के रूप में पुनः प्रतिष्ठा दिलाने हेतु समय-समय पर अनेकों आयोजन विभिन्न संस्थाओं को साथ लेकर चलने का प्रयास करता रहता है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवाओं के सहयोग से कई बार नगर में सफाई अभियान चलाया गया। अनेक स्थानों पर वॉल पेंटिंग करवाकर नगर को सौंदर्यवर्द्धन की दृष्टि से प्रयास किए गए। कृष्णा सर्किट के माध्यम से भी कुरुक्षेत्र का विकास हो रहा है। आने वाले समय में समाज में जन जागरण अभियान को और तेज किया जाएगा जिससे इस धर्मक्षेत्र को स्थाई रूप से दिव्य नगरी के रूप में स्थापित किया जा सके।
कार्यक्रम में प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी महानुभावों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा डॉ. प्रीतम सिंह द्वारा आयोजित पंचवटी वृक्षारोपण पर अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए। उन्होंने वृक्षारोपण के समय श्रीमद्भगवद् गीता के श्लोक ‘‘गामाविश्य च भूतानि धरयाम्यहमोजसा। पुष्णामि चौषधीः सर्वाः सोमो भूत्वा रसात्मकः’’ का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में प्रत्येक अवसर के लिए कोई न कोई श्लोक के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बात कही है। दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन और डॉ. बी.आर. अध्ययन शोध केन्द्र के कार्यकर्ताओं को वृक्षारोपण जैसे आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। केन्द्र के उप निदेशक डॉ. गोपाल प्रसाद ने मंचासीन महानुभावों एवं सभा में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुरथल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. रामेन्द्र सिंह, डॉ. महावीर नरवाल, कुवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, कुवि संगीत विभागाध्यक्षा डॉ. शुचिस्मिता, यू.आई.ई.टी. के निदेशक डॉ. सी.सी. त्रिपाठी, पूर्व कुलसचिव डॉ. प्रवीण सैनी, डॉ. तेजेन्द्र शर्मा, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. दिनेश राणा, दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन से विजयंत बिंदल, अनिल कुलश्रेष्ठ, डॉ. ऋषिपाल मथाना सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिव्य कुरुक्षेत्र मिशन एवं डॉ. बी.आर. अम्बेडकर अध्ययन केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पंचवटी वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंचासीन गीता मनीषी पूज्य स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बलदेव धीमान, मुरथल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेश, केन्द्र के निदेशक डॉ. महावीर नरवाल व अन्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़ : बिलरियागंज में आईटी छात्र की गला रेतकर हत्या के मामले में एक की गिरफ्तार

Mon Jul 12 , 2021
संवाददाता Rk जायसवाल बिलरियागंज आज़मगढ़ : बिलरियागंज में आईटी छात्र की गला रेतकर हत्या के मामले में एक की गिरफ्तारी बतादे कि दिनांक 11.07.2021 को वादी पीयूष मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा सा0 गडेरूआ (मट्टी का पुरा) थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना जिसमे वादी के भाई मनीष मिश्रा पुत्र […]

You May Like

Breaking News

advertisement