बिहार:फलका में महिला को डायन बता कर प्रताड़ित कर पंचयत ने एक लाख का किया जुर्माना

संवाददाता अमर कुमार गुप्ता

पंचायत ने तुगलगी फरमान जारी किया जुर्माने के रुपये नही देने पर गांव से भागने का दिया धमकी पीड़ित ढ़ाको देवी फलका थाने में आवेदन देकर लगाई गुहार———

कटिहार। फलका हथवाड़ा पंचायत के बालू टोला वार्ड का मामला
प्रतिनिधि फलका,,भले ही लोग कितना भी शिक्षित क्यों ना हो जाए आज भी कलयुग में चांद व अंतरिक्ष पर चले गये हो दुनिया कम्प्यूटर युग मे तब्दील हो गया हो परन्तु अभी भी गांव के लोगो मे अंधविश्वास कर गरीब तबके के महिलाओं को डायन बताकर समाज में पंचायत की जाती है और पंचायत की बात नहीं मानने पर उस पर जुर्माना किया जाता है यह कहां तक जायज है क्या कोई कानून में लिखा हुआ है डायन क्या है । जब समाज के पंचायत में किसी गरीब तख्ते को लोगों को देखकर पंचायत प्रतिनिधि डायन साबित कर दे तो वह प्रतिनिधि तभी कहां थे जब उसके घर पर वोट मांगने जाते थे क्या तभी वो डायन नहीं थी एक ताजा मामला फलका प्रखण्ड के हथवाड़ा पंचयत के बलवाही संथाली टोला वार्ड न016 में घटित हुई है एक महिला को डायन बता कर भरे पंचयत में पडताड़ना कर गांव के प्रधान एव पंचों ने तुगलकी फरमान जारी कर पीड़ित महिला के परिवार से एक लाख जुर्माना किया जिसमें पेंतालिस हजार रुपया पूर्व में ही पीड़िता से पंचों ने लिया शनिवार को पुनः गांव प्रधान महादेव एव अन्य पंचों ने पंचयत बैठा कर ओझा को लाकर पीड़ित महिला को पडताडित कर बांकी रुपये का मांग किया नही देने पर सब के सामने ओझा गुनी के द्वारा पीड़ित महिला को नचाने व मैला पिलाने का धमकी दिया वही पंचों ने धमकी के साथ कहा बांकी रुपया नही देने पर तुम्हारा हुक्का पानी बंद कर पूरे परिवार को गांव से निकाल दिया जायेगा———- पीड़ित महिला ढाको देवी पति बाबू लाल हेम्ब्रम एव उनकी पुत्री पक्कू देवी ने बताया कि मेरी माँ को गांव के प्रधान पूर्व मुखिया महादेव हंसदा, सुंदर मरांडी , कुँवर मरांडी,तल्लु हंसदा,ताला सोरेन मुंशी मरांडी, शिकार हंसदा, बैधनाथ हंसदा, सोमरा मरांडी , इत्यादि पंचों ने डायन बता कर पडताडित कर मेरे माँ और पिता से एक लाख जुर्माना किया तथा 15 हजार ओझा को देने का आदेश दिया जिसमें मेरे पिता से जबरन 45 हजार रुपया जुर्माना के तौर पर डरा धमका कर ले लिया बाकी शेष रुपया शनिवार को देने को कहा जिसके लिए आज पुनः पंचयत बैठाई गयी हम लोग काफी गरीब हु मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता हु बांकी राशि देने से इनकार किया तो भरी पंचायत में मेरी माँ ओर पिता को पडताड़ना किया तथा पंचों ने मार पीट भी किया पंचों ने कहा अगर जुर्माने की राशि नही देंगे तो गांव से पूरे परिवार को निकाल देंगे और समाज से हुक्का पानी बंद कर देंगे। बिहार सरकार बड़े-बड़े दावे करते हैं पंचायत के प्रतिनिधि की मुखिया जी हो या सरपंच साहब हो इस समाज के पंचायत गणित पत्ते के लोगों को भरी पंचायत में रुपए की मांग करके गांव से भागने की धमकी देते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या : खाद विक्रेता आयुष वर्मा पर फायरिंग कर ढाई लाख रुपए की लूट

Mon Aug 2 , 2021
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या खाद विक्रेता एस वर्मा पर फायरिंग कर ढाई लाख रुपए की बदमाशों ने की लूट आयुष वर्मा बीती रात देर शाम दुकान बंद कर घर जा रहा था । बैग में रखे ढाई लाख रुपए छीनकर बदमाश फरार हो। घटना थाना पूराकलंदर के कोडरी गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement