पंचसूत्र प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया

पंचसूत्र प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया

प्रेरणा कैंटीन, स्वयं सहायता समूहों की एक नई पहल। स्वच्छता एवं खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रेरणा कैंटीन के संचालन में हर प्रकार से मदद की जाए जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र ने विकास भवन प्रांगण में जय संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पंचसूत्र प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन फीट काट कर एवं शिला पट्टिका का विमोचन करते हुए उपस्थित महिला समूह के सदस्यों को दिए। उन्होंने स्वयं सहायता समूह द्वारा कैंटीन खोल कर एक नई पहल करने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें 01 वर्ष तक विद्युत बिल को छोड़ कर और कोई शुल्क न देकर स्वच्छ एवं गुणवत्ता पर ध्यान देकर कैंटीन सफलता से संचालित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वयं के पिसे मसालों, दाल, बेसन, आटा का प्रयोग किये जाने एवं अन्य समूहों के माध्यम से अन्य खाद्यान सामग्री को क्रय कर गुणवत्ता बनाये रखते हुए, शुद्ध एवं पारंपरिक रूप से मिठाई, खाना आदि तैयार किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जनपद में होने वाली बैठकों, समारोह व सम्मेलनों में सभी व्यवस्थाएं प्रेरणा कैंटीन से संचालित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रेरणा कैंटीन के संसहलां व उसके विकास में सभी के द्वारा उचित मदद की जाए, जिससे इस समूह का उत्साह वर्धन हो एवं यह स्वयं अपना नाम स्थापित कर आगे बढ़ सकें, और जनपद व अन्य स्थानों पर भी अपना नाम बढ़ सकें l उद्घाटन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, जिला प्रबंधक एन0आर0एल0एम0, उपायुक्त मनरेगा व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਫਾਰਮੇਸੀ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਦੀਆ ਮੰਗਾ ਨਾ ਮੰਨਣ ਦੀ ਸੂਰਤ ਵਿਚ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਤੇਜ-

Wed Mar 24 , 2021
ਫਾਰਮੇਸੀ ਅਫ਼ਸਰਾਂ ਦੀਆ ਮੰਗਾ ਨਾ ਮੰਨਣ ਦੀ ਸੂਰਤ ਵਿਚ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਤੇਜ-ਮੋਗਾ 24 ਮਾਰਚ (ਸ਼ਾਲੀਨ ਸ਼ਰਮਾ, ਜਿਲਾ ਇੰਚਾਰਜ,ਮੋਗਾ)-ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਫਾਰਮੇਸੀ ਅਫ਼ਸਰ ਐਸੋਸੀਏਸ਼ਨ ਵੱਲੋ ਸ੍ਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਹਨ ਸ਼ਰਮਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਚ ਧਰਨਾ ਮਾਰਿਆ ਗਿਆ। ਪ੍ਰੈਸ ਦੇ ਨਾਂ ਬਿਆਨ ਸੂਬਾ ਜਰਨਲ ਸਕੱਤਰ ਸ੍ਰੀ ਰਵਿੰਦਰ ਲੂਥਰਾ ਜੀ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕੀ ਪਿਛਲੇ […]

You May Like

advertisement