शीतला माता मंदिर फिरोजपुर कैंट के पंडित मनीष पांडे जी को राम नाम के प्रचार प्रसार में योगदान हेतु किया सम्मानित

फिरोजपुर 28 अगस्त{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

अमृत वेला प्रभात सोसाइटी के सदस्यों ने अनिल पुंज सपुत्त मनोहरदत्त जी के नए निवास स्थान कबाड़ी बाजार फिरोजपुर कैंट में सत्संग किया। सत्संग में साजन वर्मा जी ने हरी नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली की धुन लगाई , मधुर धुन को सुन सभी मन्त्रमुग्ध हो गए, कीर्तन में सचिन नारंग,अरुण नंदा,करुण मोंगा, अश्वनी शर्मा, महंत नारायण दास पाली , मनमोहन स्याल, कक्कड़ जी, राजेश वासुदेवा जी ने भजन सुना कर हाजरी लगवाई। निरन्तर जिले में धर्म का प्रचार करती अमृत वेला सोसाइटी के सदस्यों की निष्काम व निस्वार्थ भावना लगन ने पूरे फिरोज़पुर को भक्तिमय राममय कर दिया हैं । सोसायटी के सहयोग से नित्य 15 से 20 धर्मध्वजा धर्मप्रेमी घरों में स्थापित कर रहे हैं ।राम नाम की महिमा व धर्मध्वजा की महिमा बता रहे हैं अलोकिक चमत्कारी ऊर्जा का स्रोत ये कपिधज धर्मध्वजा जहाँ भी लग रही हैं वहाँ सुख शान्ति रिद्धि सिद्धि, समृद्धि का वास हो रहा हैं , ऐसा परिवार ध्वजा को लगा महसूस कर रहे हैं । हज़ारों वर्ष पहले ऋषियों महात्माओं के कटुम्ब पर यह धर्मध्वजा स्तापित होती थी ये सनातन परंपरा को पुनः जाग्रत कर दिया हैं अब तक हज़ारों परिवार इससे फ़ायदा उठा सोसाइटी के सदस्यों का हृदय से धन्यवाद चुकें हैं कर रहें हैं ।आज सत्संग उपरांत अनिल पुंज परिवार को सिद्ध कर धर्मध्वजा सोसाइटी की तरफ़ से प्रदान की गई। जिसमें उपस्थित ,श्री अनिल कालिया, हेमंत स्याल, हर्ष चावला, लोकेश तलवार, अरुणा चावला, रिम्मी चावला , ज्योति, गुलशन चावला जी , जस्सी ,करण मोंगा , ज़ीवन व कैंट निवासी अनिल पुंज, मनोहर दत्त जी, रेणु पुंज, हर्षित, रिया, रजनीश चावला, सिम्मी चावला, अश्वनी ढींगरा,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ ਨੈਸ-ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਲਈ ਬਣਾਏ ਦਬਸ਼ ਭਰੇ ਮਾਹੌਲ ਖਿਲਾਫ ਸੰਯੁਕਤ ਅਧਿਆਪਕ ਫ਼ਰੰਟ ਦਾ ਵਫਦ ਮਿਲਿਆ ਡੀਈਓ ਸੈਕੰਡਰੀ ਅਤੇ ਐਲੀਮੈਂਟਰੀ ਮੋਗਾ ਨੂੰ

Sat Aug 28 , 2021
ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਨੂੰ ਬੀਐਲਓ ਡਿਊਟੀਆਂ ਤੋਂ ਫਾਰਗ ਕਰਾਉਣ ਲਈ ਵੀ ਵਫਦ ਮਿਲਿਆ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਮੋਗਾ ਨੂੰ ਮੋਗਾ: [ ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ] := ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੀ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿੱਚ ਅੱਜ ਕੱਲ੍ਹ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਇੱਕੋ ਸ਼ਬਦ ਦੀ ਰੱਟ ਸੁਣਾਈ ਦੇ ਰਹੀ ਹੈ, ਉਹ ਸ਼ਬਦ ਹੈ ਐਨ.ਏ.ਐੱਸ. (ਨੈਸ) ਭਾਵ ਨੈਸ਼ਨਲ ਅਚੀਵਮੈਂਟ ਸਰਵੇ, […]

You May Like

advertisement