गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा पानीपत का पहला परिचय सम्मेलन आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

युधिष्ठिर आनंद बने गुदगुदी पानीपत यूनिट इंचार्ज।

पानीपत,21 मार्च :- गुदगुदी जंक्शन समूह, कुरूक्षेत्र द्वारा रविवार सायं सैक्टर 13 -17 में पानीपत नगर का पहला परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।उपरोक्त जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा रसोई मुख्य कार्यालय कुरुक्षेत्र के चेयरमैन एवं संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौली गौड़ की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में युधिष्ठिर आनंद को पानीपत यूनिट इंचार्ज और गुदगुदी सुपरफास्ट इंचार्ज नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कुशलक्षेम वार्ता के साथ-साथ सभी 12 ग्रुपों को और अधिक बेहतर बनाने पर विचार – विमर्श करके सुझाव भी दिए।इस दौरान भक्ति, कामकाज, स्वास्थ्य और गीत – संगीत पर चर्चा तो की ही गई साथ ही सदस्यों ने एक-दूसरे को अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए घर आने का भी निमन्त्रण दिया।अवनी ने बताया कि गुदगुदी ग्रुप प्रशंसकों की मांग को देखते हुए समूह द्वारा शीघ्र ही उभरते कलाकारों के लिए कार्यशाला व कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिससे ग्रुप में शामिल कलाकार सदस्यों को पहचान मिल सके।समूह द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन और टी-विद गुदगुदी कार्यक्रम के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।सभी सदस्य एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं साथ ही आपसी भाईचारा भी मजबूत हो रहा है।समूह की मासिक बैठक शनिवार,26 मार्च को सांय 5 से 6.30 बजे कुरूक्षेत्र में होगी।कार्यक्रम में समूह संरक्षक जितेन्द्र बंसल, सचिव सुनील अंगीरस, कमल अरोड़ा, राज अरोड़ा, करनाल से संजय सिंगला और सुदर्शन कंसल,पानीपत से प्रवीण अतरेजा,पूजा शर्मा,नरेश जागलान,शमशेर जौली, जगदीश माटा, संजीव शर्मा,रूपेश नागपाल, राजेश नंदा, तरुण खट्टर, गगन अरोड़ा, आर्यन, शैवी और ध्रुवी आदि शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: दुर्दान्त टाप टेन वांछित वारन्टी अपराधी गिरफ्तार

Mon Mar 21 , 2022
थाना कोतवालीदुर्दान्त टाप टेन वांछित वारन्टी अपराधी गिरफ्तारप्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के डी0के0 श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग –अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर टाप टेन दुर्दान्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम […]

You May Like

advertisement