बरेली: आपात स्थिति के लिए किट तैयार करें- पंकज कुदेशिया

आपात स्थिति के लिए किट तैयार करें- पंकज कुदेशिया

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : रानी अवंती बाई डिग्री कॉलेज में *नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस बरेली के वरिष्ठ एडीसी पंकज कुदेशिया द्वारा डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव,डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो० उस्मान नियाज के सहयोग से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए कालेज के स्टाफ एवं छात्राओं को विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हमें पूर्ण तैयारी साथ पूर्व तैयारी करनी चाहिए।प्रत्येक परिवार को एक आपात किट तैयार कर घर में उचित स्थान पर रखना चाहिए जिसमें एक पानी की बोतल,सूखी मेवा,नमकीन,बिस्कुट,ट्रांजिस्टर,टॉर्च आदि रखना चाहिए।भूकंप आने पर उचित स्थान जैसे कमरे की कोनों, पिलर आदि के सहारे, टेबल या बेड के नीचे सिर बचाते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी चाहिए। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए आइस शब्द का अर्थ बताते हुए *इन केस ऑफ इमरजेंसी* के नाम से कम से कम पांच लोगों के नंबर अपने मोबाइल में अवश्य फीड करने को भी प्रेरित किया जिससे आपात स्थिति में उनका इस्तेमाल किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में फायर का अभ्यास प्रदर्शन छात्राओं से कराया गया।छात्राओं ने फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने के तरीके सीखे।विद्यालय की प्राचार्या प्रोoमनीषा राव,डॉo हिमशिखा यादव का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिविजनल वार्डन मो०उस्मान नियाज, हर्षित रस्तोगी,भूपेंद्र,राघवेंद्र एवं डॉoदिनेश सिंह,प्रोoसंध्या सक्सेना,डॉ नेहा गुप्ता,श्रीमती हेमलता,डॉoअंजु राठौर, सचिन गिहार,प्रद्युम्न कुमार आदि के अतिरिक्त कॉलेज की लगभग 130 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह, लाक्षागृह कथा एवं महाभारत काल के वास्तविक महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराते हुए पर्यावरण सरंक्षण के साथ पर्यावरण रक्षा एवं सेवा का संकल्प दिलाया

Fri Oct 13 , 2023
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतिम दिन कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह, लाक्षागृह कथा एवं महाभारत काल के वास्तविक महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराते हुए पर्यावरण सरंक्षण के साथ पर्यावरण रक्षा एवं सेवा का संकल्प दिलाया दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : बरेली बिहारीपुर के […]

You May Like

advertisement