दारोगा की पिटाई से घायल चौकीदार से पप्पू,चिराग व रालोजपा की टीम ने की मुलाकात

दारोगा की पिटाई से घायल चौकीदार से पप्पू,चिराग व रालोजपा की टीम ने की मुलाकात

बीते दिनों राजापाकर थानाध्यक्ष ने चौकीदार की कर जमकर पिटाई की थी,जाति सूचक गाली देने का भी है आरोप

हाजीपुर(वैशाली)जिले के सदर अस्पताल में भर्ती घायल चौकीदार से पप्पू यादव,चिराग पासवान,दलित सेना,रालोजपा का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात किया।इस अवसर पर दलित सेना के प्रदेश प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा के नेतृत्व में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता,प्रदेश संगठन सचिव शिवनाथ पासवान,दलित सेना के जिला अध्यक्ष राम प्रवेश पासवान,छात्र रालोजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार चंदन,प्रदेश सचिव जय प्रकाश गुप्ता नकुल,वरिष्ठ नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह,मनोज चौरसिया,दलित सेना के देवीलाल पासवान,मनोज पासवान,प्रमोद पासवान,जिला महासचिव छोटे पासवान,बबलू पासवान,प्रो वायजुल हक,हरिहर पासवान,उमा पसावन सहित कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल जाकर पीड़ित चौकीदार रघुनाथ पासवान से मुलाकात किया।मौके पर श्री दाहा ने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से दूरभाष के माध्यम से बात कराया एवं हर संभव मदद के लिए आश्वासन भी दिया।साथ ही पुलिस अधीक्षक वैशाली ने फोन कर सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में दलित सेना व रालोजपा की प्रतिनिधि मंडल को बुलाया।मालूम हो कि राजापकर थाना अध्यक्ष द्वारा शुक्रवार को चौकीदार को बर्बरता पूर्वक पिटाई एवं जाति सूचक गाली गलौज किया गया था।श्री दाहा ने घोर निन्दा करते हुए कहा कि दोषी थाना अध्यक्ष पर अविलंब कार्रवाई हो नही तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।वहीं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव व लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान भी सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंच कर घायल चौकीदार रघुनाथ पासवान से मुलाकात की।परिवार के लोगों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।वहीं दोनों नेताओं ने आरोपी दारोगा पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग बिहार सरकार से की है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मंत्री की रिहाई से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न

Tue Jan 31 , 2023
पूर्व मंत्री की रिहाई से राजद कार्यकर्ताओं में जश्नअररियामगंलवार का दिन जिले भर के राजद कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए ईद से कम नहीं। लोग एक दूसरे से गले लगकर मिठाई बांटते नज़र आए। मौका था अररिया के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सरफ़राज़ आलम के 27 दिनों बाद जेल […]

You May Like

Breaking News

advertisement