स्रष्टि बनीं मिस फ्रेशर और शिवम मिस्टर फ्रेशर
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : एसआरएमएस इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल साइंसेज में बुधवार को वर्ष 2024 बैच के पैरामेडिकल विद्यार्थियों के स्वागत के लिए रंगारंग वेलकम/फ्रेशर पार्टी आयोजित हुई। पैरामेडिकल विद्यार्थियों के वाइब्रेंट क्लब की ओर से पिंड दा कनेक्शन नाम से आयोजित इस पार्टी में विद्यार्थियों ने डांस, ड्रामा, सिंगिंग, शेरो शायरी में शामिल होकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वेलकम पार्टी में स्रष्टि मिस फ्रेशर और शिवम मिस्टर फ्रेशर बने। जबकि यशी को मिस इवनिंग, तेजस को मिस्टर इवनिंग, जोया को मिस जॉर्जिअस, राज प्रताप को मिस्टर चार्मिंग और हर्षित को स्टार आफ नाइट चुना गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सचिव आदित्य मूर्ति जी, कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एमएस बुटोला, मेडिकल कालेज की डीन यूजी डा. बिंदु गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया। चेयरमैन देव मूर्ति जी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई देने के साथ मेहनत करने और समय के साथ चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके बिना स्वास्थ्य क्षेत्र अधूरा है। ऐसे में आप सब अपने कार्य के महत्व को समझें और इससे प्रतिबद्धता दिखाते हुए मरीजों के सेवा कार्य में लगें।
इससे पहले प्रियांशी ने एकल नृत्य से रंगारंग फ्रेशर पार्टी का आरंभ किया। अंत में वाइब्रेंट क्लब की सेक्रेटरी मदिहा ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन उमबुल, चंपा, अभिनव, उंजिला, मदिरा खान, जिया और फौजिया ने किया। इस मौके पर नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डा. मुथु महेश्वरी, पैरामेडिकल कालेज के चीफ प्राक्टर धर्मेंद्र सिंह गोसाईं, डीएसडब्ल्यू रोहिताश गंगवार, डा. हुमा खान, डा.तनु अग्रवाल और मेडिकल कॉलेज के डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार मौजूद रहे। फ्रेशर पार्टी का आयोजित वाइब्रेंट क्लब की ओर से किया गया। इसमें प्रेसिडेंट गौरव कार्की, वाइस प्रेसिडेंट प्रणव अग्रवाल, हिमानी दानू, अंश अग्रवाल, सेक्रेटरी मदीहा खान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।