मानसिक मंदित बालिकाओं के विद्यालय में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन कराये अभिभावक

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा ममता राजकीय मानसिक मंदित बालिका विद्यालय, पटेल विहार नेकपुर का संचालन शैक्षिण सत्र 2024-25 से प्रारम्भ किया जाना है, जिसमें 03 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु की मानसिक मंदित बालिकाओं को प्रवेश दिया जायेगा। बालिकाओं को शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें पूर्णतः निःशुल्क होगी। विद्यालय का संचालन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा किया जायेगा। तथा विद्यालय में प्रवेश हेतु मानसिक मंदित बालिकाओं के अभिभावकों से अनुरोध है कि विद्यालय में प्रवेश हेतु अपनी बालिका का रजिस्ट्रेशन दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कक्ष संख्या 04, विकास भवन में किसी भी कार्यदिवस में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9410431626 एवं कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी ने जनपद में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का लिया संज्ञान

Fri May 31 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनपद में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का संज्ञान लेते हुये विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियंता व समस्त अधिशासी अभियंतायों के साथ बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि […]

You May Like

advertisement