पार्टी ने आज़मगढ़ प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप पार्टी नेताओं ने कहां यह पूरी घटना प्रशासन की साजिश

@अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा में चूक, मंच के पास पहुँचा संदिग्ध युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में।
आजमगढ़, 3 जुलाई:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को आजमगढ़ में अपने नए आवास और कार्यालय परिसर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई।एक युवक सुरक्षा के तमाम घेरे तोड़ते हुए मंच के करीब पहुँच गया, जहां अखिलेश यादव अन्य सपा नेताओं के साथ मौजूद थे। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को रोककर हिरासत में ले लिया। युवक को मंच से हटाने में करीब 5 मिनट की मशक्कत करनी पड़ी।इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह पूरी घटना एक साजिश हो सकती है, जिसका उद्देश्य कार्यक्रम को बाधित करना था। सपा नेताओं ने प्रशासन पर बदइंतजामी का आरोप लगाया और कहा कि यह सुनियोजित प्रयास कार्यक्रम को खराब करने के लिए किया गया।हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी।
सपा नेताओं की पुलिस से बातचीत युवक को हिरासत में लेने के बाद सपा के स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। बातचीत के बाद सपा नेता वहां से वापस लौट गए।कार्यक्रम से पहले हुआ विरोध प्रदर्शन उधर, अखिलेश यादव के आजमगढ़ आगमन को लेकर कुछ संगठनों ने विरोध भी दर्ज कराया। ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर काले झंडे लगाकर विरोध जताया सपा का मजबूत गढ़ है आजमगढ़ आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का एक मजबूत गढ़ माना जाता है। वर्तमान में जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर सपा का कब्जा है, साथ ही दोनों लोकसभा सीटों से भी सपा के सांसद निर्वाचित हैं।