हल्द्वानी: जान जोखिम में डाल कर सफर कर रहे यात्री,यातायात नियमों का नही हो रहा पालन,

जान जोखिम में डाल सफर कर रहे यात्री यातायात नियमों का नहीं हो रहा पालन।
हल्दूचौड़।
आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद भी सुरक्षित परिवहन को लेकर न पुलिस और न ही परिवहन महकमा कोई जागरूकता दिखा रहा है। पुलिस कार्यवाही से बचने को लालकुआं से हल्द्वानी की बीच चलने वाले ओवरलोड टैंपूओं का ग्रामीण क्षेत्र की तंग गलियों पर रोज असुरक्षित सफर के नजारे दिखना यहां आम बात सी हो गई है। लालकुआं और हल्द्वानी से मानकों से कहीं ज्यादा सवारी भरकर फर्राटे भरने वाले उक्त आटो हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में रोजाना होने वाली चैकिंग से बचने हेतु यातायात नियमों की अवहेलना करके अपने ओवरलोड वाहनों को जग्गीबंगर गांव की तंग गली से बेतरतीब ढंग से यात्रियों को वाहनों में बैठाकर गाड़ियां दौड़ा रहे हैं।
शिकायत पर कभी-कभी पुलिस सख्ती दिखाकर चालकों पर फौरी कार्रवाई कर लेती है लेकिन पुलिस के कार्रवाई के बाद हालात फिर पहले से बन जाते हैं।
उक्त सवारी वाहनो में माल के साथ यात्रियों को भी बेतरतीब ढंग से बैठाकर दौड़ाए जा रहा हैं। गांव की उक्त सड़कों में दिनभर स्कूली बच्चों की आवाजाही रहती है जिसके चलते हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सेविका-सहायिका सहित केंद्र पर उपस्थित बच्चों को यूनिफार्म में होना जरूरी : डीएम

Fri Aug 26 , 2022
सेविका-सहायिका सहित केंद्र पर उपस्थित बच्चों को यूनिफार्म में होना जरूरी : डीएम यूनिफार्म में नहीं रहने पर संबंधित कर्मियों के मानदेय में होगी कटौतीआंगनबाड़ी केंद्रों का सफल संचालन करायें सुनिश्चित : जिलाधिकारी अररिया जिलाधिकारी इनायत खान ने मंगलवार को आईसीडीएस से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की। इस क्रम […]

You May Like

advertisement