दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : आँखों की समस्त बीमारियों के उपचार के लिये सुभाष नगर पुरवा बब्बन ख़ाँ स्थित साबरी मस्जिद के पास लगे शिविर में ज़रूरतमंदों की सेवा हेतु आँखों की समस्त बीमारियों के मरीज़ो ने शिविर में पहुँचकर सेवा का लाभ लिया।कैम्प में आएं मरीज़ों की आँख की जांच एवं दवाई निःशुल्क दी गई।शिविर में मुख्य अतिथि उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि इस तरह के शिविरो के ज़रिये लोगों की सेवा का मौका मिलता है और नेक काम में भागेदारी होती है।जनसेवा टीम हमेशा ही मानव सेवा और सौहार्द के लिये काम करती रही है।शिविर में मेहमाने ख़ुसूसी जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी रहे उन्होंने कहा कि ज़रूरतमन्दों की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें बड़ी तादात में आंख की बीमारी के मरीज़ बड़ी संख्या में शामिल रहे।
शिविर में डॉ आफताब आलम ने बताया कि लगभग 567 मरीज़ कैम्प पहुँचे।समाजसेवी इसराफिल राशमी खान ने शिविर की देखरेख की।
शिविर की टीम में डॉ नासिर आलम,डॉ नदीम अख्तर,डॉ रागिब अंसारी,डी आर एक्स सादिक,इसराफिल राशमी खान,सम्युन खान,सय्यद शाबान अली,वसीमअल्वी,नसीम अहमद,मोहम्मद दानिश खान,नसीम उल्लाह एडवोकेट,सलीम अहमद,मौलाना ज़ैनुलआब्दीन,मौलाना नज़ाक़त,आदि का विशेष सहयोग रहा।शिविर में सुभाष नगर,नेकपुर,करेली,करगैना,जंक्शन, सिविल लाइन, मुस्तफा नगर,सराय,पुरवा मोहल्ला आदि क्षेत्रों के मरीज़ों ने शिविर में पहुँचकर जाँचे करवाई।