अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी 24×7 की स्वास्थ्य सुविधाएं, 60 दिनों तक मिशन मोड में होगा कार्य

अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी 24×7 की स्वास्थ्य सुविधाएं, 60 दिनों तक मिशन मोड में होगा कार्य:

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नामित टीम  द्वारा बनमनखी एसडीएच का निरीक्षण:
लक्ष्य, इंक्वास एवं कायाकल्प के तहत चेकलिस्ट का उपयोग कर किया गया गैप एनलाइसिस: महम्मद मसूद आलम

पूर्णिया, 14 सितंबर।
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला अस्पताल नहीं होने की स्थिति में अनुमंडलीय स्तर के अस्पताल को पहले से बेहतर बनाते हुए 24×7 की तर्ज पर 60 दिनों के अंदर मिशन मोड में कार्य प्रारंभ करना है और इससे विभाग को अवगत कराना है। इस क्रम में जिले के अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में गैप एस्सेमेंट के लिए राज्य स्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस टीम में मोहम्मद मसउद आलम, यूनिसेफ़ के डॉ पवन सिंह जसरोटिया एवं क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह, ज़िला गुणवत्ता यक़ीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिंस कुमार सुमन एवं यूनिसेफ़ के नंदन कुमार झा व तनुज कौशिक के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

लक्ष्य, इंक्वास एवं कायाकल्प के तहत चेकलिस्ट का उपयोग कर किया गया गैप एनलाइसिस: मोo मसउद आलम
राज्य स्वास्थ्य समिति से आए मोहम्मद मसउद आलम ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में सप्ताह के सातों दिन 24x 7 की तर्ज पर आपातकालीन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित सभी सेवाएं, सर्जरी व आर्थोपेडिक विभाग के प्रमुख सर्जरी आरंभ करना तथा ओपीडी को सुचारू रूप से कार्य करना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा डायलिसिस, रेफरल एवं एंबुलेंस, डायग्नोस्टिक, एक्स-रे, सीटी स्कैन, आरटीपीसीआर जांच सहित कई अन्य प्रकार की जांच से संबंधित सुविधाएं और चिकित्सीय परामर्श, नियत समय पर दवाइयों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाना है। राज्य मुख्यालय की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं में सुदृढ़ीकरण को लेकर एजेंडा का निर्धारण किया गया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहनतापूर्वक विचार विमर्श किया गया है। इसमें 15 दिनों के लिए कार्य योजना बनाई गई हैं। सबसे पहले 15 दिनों के अंदरस्वास्थ्य संस्थानों के विजिबिलिटी को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 15 दिनों में सभी तरह के लॉजिस्टिक को सुव्यवस्थित करने का लक्ष्य है। उसके बाद निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति करने को लेकर छोटे-छोटे बदलाव को संपन्न कराया जाना है। लक्ष्य कार्यक्रम, इंक्वास एवं कायाकल्प के तहत चेकलिस्ट का उपयोग करते हुए गैप एनलाइसिस किया गया हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यस्तरीय टीम कर रहा सदर अस्पताल का मूल्यांकन

Thu Sep 15 , 2022
राज्यस्तरीय टीम कर रहा सदर अस्पताल का मूल्यांकन कमियों की तलाश कर सेवाओं की बेहतरी का होगा प्रयास 60 दिनों के अंदर अस्पताल की क्रियाशीलता व दृष्टिगतबदलाव का लक्ष्य मूल्यांकन के पश्चात विशेष टीम के सदस्यों ने अस्पताल के अधिकारियों से की बैठक, दिये जरूरी सुझाव अररिया, 14 सितंबर । […]

You May Like

Breaking News

advertisement