वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र : आज श्री महादेव गौशाला बाहरी मोहल्ला में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर महादेव गौशाला के संरक्षक अशोक रोशा ने गौशाला परिसर में तिरंगा फहराया श्री महादेव गौशाला की प्रबंध समिति ने देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में शहीदों को श्रद्धांजलि दे देश पर मर मिटने वालों को नमन किया इस अवसर पर महादेव गौशाला के संरक्षक अशोक रोशा ने कहा कि सैकड़ो वर्ष की गुलामी के बाद हम आजाद हुए हम गुलाम क्यों हुए इस पर चिंतन करना होगा भारत विश्व गुरु था भारत आध्यात्मिक बौद्धिक संपन्नता होने के बावजूद भी जाति पंथ में बटा होने के कारण हम सैकड़ो वर्ष गुलाम रहे आज भी विघटनकारी शक्तियां इस प्रकार की भ्रम की स्थिति बनाने का प्रयास कर रही है हमें उनसे सावधान रहने की जरूरत है सभी को एक तरह के सूत्र में बंध कर वंदे मातरम भारत माता की जय का उदघोष करना होगा इस अवसर पर महादेव गौशाला के प्रबंधक सुरेंद्र गोयल जी उप प्रधान सतीश शर्मा वीके सिंगला जी कोषाध्यक्ष सुरजीत राणा जी सचिव डीके गुप्ता जी सतपाल मास्टर जी नरेश बंसल जी रजत मैनेजर गौशाला एवं सभी सेवादारों ने भारत माता के उद्घोष के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इस अवसर पर मंगतराम मेहता संरक्षक ने लड्डू प्रसाद का वितरण किया।