गाजीपुर :जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा

पूर्वांचल ब्यूरो

पीसीएस-2021 (पी) की परीक्षा में यहां करीब 13 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके लिए जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल-कालेजों को केंद्र बनाया गया है।
जिन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है, उनमें आदर्श बौद्ध इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज, शाहफैज पब्लिक स्कूल, तूलिका प ब्लिक स्कूल, डीएवी इंटर कालेज, लूदर्स कांवेंट बालिका इंटर कालेज, एमएएच इंटर कालेज, राजकीय सिटी इंटर कालेज तथा स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रमुख हैं।
परीक्षा के लिए इसके अलावा बैजनाथ इंटर कालेज, सनबीम स्कूल, पीजी कालेज, शहीद स्मारक इंटर कालेज, इंटर कालेज खालिसपुर, डालिम्स सनबीम स्कूल, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल, महात्मा ज्योतिराव फूले पब्लिक स्कूल, वेद इंटरनेशनल स्कूल, जन भारती इंटर कालेज, सावित्री बालिका इंटर कालेज, रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इंटर कालेज, मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज और कमला गर्ल्स इंटर कालेज प्रमुख हैं। 24 अक्तूबर को यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे तक एवं दूसरी पाली में अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक परीक्षा होगी। इसकी शुचिता बनाए रखने और सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी तैयारी की जा रही है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शीघ्र ही जोनल, सेक्टर के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। आयोग की तरफ से भी पर्यवेक्षक तैनात किए जाएंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गाजीपुर : नहर में कम पानी छोड़ने से किसानों की चिंता बढ़ी

Mon Oct 18 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो बौरवां से फतेउल्लाहपुर तक जाने वाले गाजीपुर रजवाहा नहर में क्षमता से काफी कम पानी छोड़े जाने से क्षेत्र के किसान चिंतित हैं। उनका कहना है कि खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाने से धान की खेती प्रभावित हो रही है।सैदपुर के जौहरगंज से निकलने […]

You May Like

advertisement