जफर अंसारी
आगामी त्यौहार बकरीद को लेकर लालकुआं कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमें तहसीलदार मनीषा बिष्ट और पुलिस क्षेत्राधिकार संगीता के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे,
इस दौरान पीस कमेटी बैठक में पहुंचे लोगों से बकरीद को लेकर होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया जिसमें कुर्बानी के दौरान होने वाले बेस्ट मटेरियल के निस्तारण पर भी चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि कोई भी व्यक्ति कुर्बानी के दौरान वेस्ट मटेरियल को खुद ही डिस्ट्रॉय करेगा इसके अलावा नाली इत्यादि जगहों में खून भी न बहे, इसका भी विशेष ख्याल रखा जाएगा। वहीं लोगों ने त्योहार को लेकर विद्युत सप्लाई और पेयजल सप्लाई की समस्या को अधिकारियों को समक्ष रखा जिसमें तय किया गया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि त्यौहार में किसी प्रकार की बाधा ना पढ़ सके। वही तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि बकरीद त्यौहार को लेकर यहां सभी लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई है। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकार संगीता ने कहा कि सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई है इसके अलावा पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से चाक चौबंद रहेगी और किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए एक्स्ट्रा फोर्स भी तैनात की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार मनीषा बिष्ट, पुलिस क्षेत्राधिकार संगीता, कोतवाल दिनेश चंद्र फर्त्याल, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह,जामा मस्जिद सदर शफी अहमद,रोशन मस्जिद सदर खालिद बैग, फिरोज़ खान, मो अजीज, बिस्मिल खान, कोसर खान, हाजी अयूब अली, इस्तिखार अंसारी, अब्दुल हफीज, अल्ताफ खान, हाजी रहीस, अमरीन खान, खुआज अहमद, नंदन राणा, विनोद पांडेय, मीना रावत, सरदार हरबंस सिंह, मीना रावत वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, व्यापार मंडल के नेता संजय जोशी, निवर्तमान सभासद दीपक बत्रा, , विनोद श्रीवास्तव, गीता शर्मा, सरदार हरबंस सिंह, , मीना रावत, विनोद पाण्डे, अनीस अहमद सहित तमाम क्षेत्रवासी, अधिकारीगण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।