बिहार: रंगों का त्योहार होली व शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

कसबा रंगों का त्योहार होली व शब ए बरात को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर एसडीएम राकेश रमन ने कि अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती, सदर ग्रामीण इंस्पेक्टर राजकिशोर शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में दोनों समुदाय के लोग सहित स्थानीय जनप्रतनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में होली का त्योहार को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने कि अपील कि गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम राकेश रमन ने शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने की बात कहीं। वही सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि होली के मौके पर शराब पीकर लोग विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है। वैसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील किया है कि शराब पीने व बेचने वाले की सूचना दें।वही बैठक में मौजूद लोगों ने होली के बहाने अश्लील गाना बजाने एवं शराब बिक्री करने वालों को चिन्हित कर पुलिसिया कार्रवाई की मांग की। जिसपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को आश्वस्त करवाते हुए कहा कि अगर कहीं भी असामाजिक तत्वों द्वारा गैर कानुनी कार्य किया जाता है, तो तुरंत इस मामले की सूचना थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जाए। बैठक में पूर्व प्रमुख मो इरफान आलम, बनैली मुखिया विनोद मिश्र,लखना मुखिया मो अनवर, कुल्लाखास मुखिया रंजीत पासवान, मोहनी मुखिया श्यामसुंदर उरांव, वैश्य महासभा जिलाध्यक्ष बमबम साह सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: लालकुआं सीट पर हरदा की बड़ी हार का खुलासा किया गोपाल रावत ने!

Sat Mar 12 , 2022
लालकुआ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लालकुआं से 17527 वोटों से चुनाव हारे हैं भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन बिष्ट ने हरीश रावत को बड़े अंतराल से हराया है हरीश रावत की हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश सचिव एंव पूर्व दर्जा राज मंत्री गोपाल रावत ने बड़ा खुलासा किया हैश्री रावत […]

You May Like

Breaking News

advertisement