बिहार:बथनाहा: चेहल्लुम, पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

बथनाहा: चेहल्लुम, पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक ।

नरपतगंज (अररिया)

रिपोर्ट- विनय ठाकुर

चेहल्लुम, पर्व को लेकर रविवार को बथनाहा ओपी थाना परिसर में शांतिसमिति की बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि त्योहार प्रशासन एवं कोविड-19 गाइडलाइंस के मानकों के अनुसार ही मनाया जायेगा। साथ ही अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधीगण एवं गणमान्य बुद्धिजीवीयो ने अपने अपने विचार को ओपी अध्यक्ष से सांझा किए साथ ही बैठक के निर्णय पर सहमति दर्ज की। ओपी अध्यक्ष ने कोरोना गाइड लाइन के अनुसार चेहल्लुम, पर्व मनाने की अपील की। मौके पर मो०असलम परवेज, मो आविद, राजेश चंद्र वर्मा, ताराचंद दास, कृपानंदयादव, मो०इसरार मो०शहंशाह,बधू झा, पृथ्वी चंद दास, मो० इकराम, मिट्ठू पासवान,पप्पू पासवान, राजू पासवान,बसंत पंडित,अजय साह,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:डीडीसी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Sun Sep 26 , 2021
डीडीसी ने बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर की पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत -नौनिहालों के सुरक्षित भविष्य व सेहतमंद जिंदगी के लिये अपने बच्चों को जरूर पिलाये पोलियो की दवा -जिले के 7.30 लाख बच्चों को दवा पिलाने के लिये किये गये है जरूरी इंतजाम आम […]

You May Like

advertisement