उत्तराखंड:व्यापारी की दुकान में घुसा मोर का बच्चा बाजार में मचा हड़कंप


धर्मेंद्र मिश्रा
हम आपको बतादें की दरअसल शाम के लगभग साढ़े छै बजे एक मोर का बच्चा बाजार बहादुर गंज थाना सदर बाजार में व्यापारी कंचन गुप्ता की दुकान में अचानक उड़ता हुआ घुस आया तभी कंचन गुप्ता ने पहले मोर के बच्चे को पकड़ कर सुरक्षित जगह पर रख्खा उसके बाद वहां से अपने व्यापारी सहयोगियों व पुलिस की मदद से बन्दरों को भी भगाया फिर पुलिस को फोन करके बुलाया तत्काल बहादुर गंज चौकी इंचार्ज ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पहले एकत्र भीड़ हटाकर मोर के बच्चे को अपनी सुरक्षा में लेने के बाद वनविभाग की टीम को फोन करके तत्काल बुलाया हम आपको बतादें क्योंकि मामला राष्ट्रीय पक्षी का था इसीलिए तुरन्त वनविभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और वनविभाग की टीम ने मोर के बच्चे को अपने कब्चे में लेकर चली गई वनविभाग की टीम के जाने पूर्व सुचना मिलते ही हमारे संवाददाता ने भी मौके पर पहुंच कर वनविभाग की टीम से व चौकी इंचार्ज व्यापारी से बात की तो हमारे संवाददाता को वताया की चार पांच बन्दर कहीं से मोर के बच्चे को खदेड़ते ला रहे थे तभी बन्दरों की बजह से भयभीत होकर मोर का बच्चा बाजार बहादुर गंज में व्यापारी कंचन गुप्ता की दुकान में जा घुसा फिलहाल मोर का बच्चा सुरक्षित है और बन्दरों को भी भगा दिया है देखा जाए तो व्यापारी कंचन गुप्ता व चौकी इंचार्ज यादवेन्द्र सिंह ने देश हित में सराहनीय कार्य किया. रिपोर्ट धर्मेन्द्र मिश्र इंडिया आज तक शाहजहांपुर

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:अवैध अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट की कार्यवाई

Sat Jun 12 , 2021
जफर अंसारी एंकर,बीते माह पंन्तनगर निवासी व्यक्ति द्वारा किच्छा विधानसभा क्षेत्र के पंतनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत विश्वविद्यालय कि सरकारी भूमि एंव पन्तनगर किच्छा स्टेट हाईवे पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुऐ हाईकोर्ट कि पीठ ने डीएम ऊधम सिंह नगर को नगला […]

You May Like

advertisement