बरेली: पुरानी पेंशन बहाली के लिए 01 अगस्त को बरेली में निकलेगी पेंशन रथ यात्रा, केंद्र एवं राज्य कर्मचारी जगह-जगह करेंगे भव्य स्वागत

पुरानी पेंशन बहाली के लिए 01 अगस्त को बरेली में निकलेगी पेंशन रथ यात्रा, केंद्र एवं राज्य कर्मचारी जगह-जगह करेंगे भव्य स्वागत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों तथा रेलवे कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले निकाली जा रही रथ यात्रा दिनांक 01 अगस्त 2023 को बरेली पहुंच रही है बरेली में रथ यात्रा का रूट चार्ट तय करने एवं स्वागत की तैयारी के लिए प्रमुख कर्मचारी नेताओं की एक आवश्यक बैठक शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बरेली के जनपद कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन एवं संचालन डॉ अंचल अहेरी ने किया रथ यात्रा की सफलता के लिए वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं की टोलियां विभागवार जाकर संपर्क करेंगी
नरमू के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि रथयात्रा में रेलवे सहित केंद्र सरकार के कर्मचारी भारी संख्या में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि आगामी 10 अगस्त 2023 को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेलवे, केंद्र व राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों की पेंशन अधिकार महारैली मा. शिव गोपाल मिश्रा एवं इंजीनियर हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में होगी
परिषद के मंडल अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग केंद्र व राज्य कर्मचारी तथा शिक्षकों की प्रमुख मांग है सरकार को इसे हर हाल में मानना होगा
जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन रथ यात्रा दिनांक 20 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए दिनांक 01 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को बरेली में पहुंच रही है रथयात्रा मीरगंज से जनपद बरेली में प्रवेश करेगी उसके बाद फतेहगंज पश्चिमी, झुमका चौराहा होते हुए बरेली शहर में जगह-जगह पर रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा यात्रा का समापन लोक निर्माण विभाग के संघ भवन (निकट चौकी चौराहा) पर होगा ।
चेयरमैन संघर्ष समिति डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि बरेली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु पेंशन रथयात्रा का हजारों राज्य कर्मचारियों, केंद्र कर्मचारियों एवं शिक्षकों के द्वारा ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया जाएगा उन्होंने कहा कि सांसद विधायक तीन-तीन, चार- चार पेंशन पा रहे हैं और 30-40 साल सरकारी सेवा करने के बाद भी कर्मचारियों एवं शिक्षकों को पुरानी पेंशन नहीं मिल रही जिससे कर्मचारी एवं शिक्षक वर्ग सरकार से आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है ।
मंडल मंत्री मुरारीलाल गंगवार एवं जिला मंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा ने बताया कि रथयात्रा में रेलवे, आयकर, बीमा, डाक विभाग, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा तथा लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, एनसीसी विभाग, वाणिज्य कर, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ, कोषागार, वन विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, आयुर्वेदिक कॉलेज कर्मचारी संघ, ट्यूबवेल टेक्नीशियन संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, आईटीआई आदि विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी शामिल होंगे
बैठक में मुख्य रूप से आयकर विभाग के रविंद्र सिंह, रेलवे यूनियन से राजेश दुबे, कामरान एवं सुरेंद्र मलिक, परिषद के कोषाध्यक्ष दीनदयाल रस्तोगी, जिला संप्रेक्षक राजीव शर्मा, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह, सिंचाई संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल कुमार वशिष्ठ, उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल ऑफिसर संघ के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, उमाकांत शर्मा, विवेक दुबे, सर्वेश मौर्य, प्रवेश पांडे, राजवीर, बृजपाल, धर्मराज, मनोज कुमार, आशीष कुमार, विवेक कुमार एवं सुनील कुमार गंगवार आदि उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटेदार ने लगाया पार्षद पर रंगदारी मांगने का आरोप, एसएसपी से शिकायत

Sat Jul 15 , 2023
कोटेदार ने लगाया पार्षद पर रंगदारी मांगने का आरोप, एसएसपी से शिकायत दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : वार्ड नंबर 64 के पार्षद के खिलाफ कोटेदार के भाई ने रंगदारी का आरोप लगाया है। उसने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।थाना बारादरी के फालूनगंज कालीबाड़ी […]

You May Like

advertisement