बलिया :गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने अलग-अलग तरीके को अपनाया

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया मंगलवार के दिन तेज धूप से बचने के लिए एक अलग ही दृश्य बलिया के चौक में देखने को मिला! एक औरत शादी विवाह के लिए करेंसी नोटों का आदान प्रदान करने के लिए आई ! उसके हाथों में पंखा दिखी क्योंकि वह हमेशा हाक रही थी! उन्से पूछने से पता चला कि
वह गर्मी से बचाव के लिए यह पंखा का प्रयोग कर रही है! बलिया के अंतिम दिनों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया। शादी सीजन होने के बावजूद भी बाजार से रौनक गायब है। इस सबके पीछे मौसम की मार ही है। साथ ही करोना का असर भी! दोपहर में ट्रेफिक लगभग पूरी रूका रहता है इक्का दुक्का ही वाहन सड़कों पर नजर आते हैं। किराना व्यवसायी चंकी जैन ने बताया कि पिछले साल के तुलना में इस वर्ष मार्केट से उठाव कम है।कपड़ा व्यवसायी लोगों ने बताया कि इस साल तेज गर्मी व शादियां कम होने के कारण ग्राहक संख्या व बिकवाली कम है। इसके ठीक विपरीत कुलर, पंखों का बाजार सर्वाधिक गर्म है। लोग मौसम के मार से बचने के लिए कूलर व पंखों का सहारा ले रहे हैं। एक तो गर्मी उपर से शादी सीजन के चलते गणना कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं सब्जी बाड़ी भी इससे प्रभावित है। तेज धूप के चलते व पानी के जल्दी सूखने के कारण उत्पादन में कमी साफ दिखाई दे रही है। चंद्रकुमार पूषण लाल निषाद, ओमप्रकाश व अन्य ने बताया कि गर्मी के चलते इसमें विलंब हुआ है। मौसम को देखते हुए मजदूर भी बाहरी काम करने से कतरा रहे है। इस भीषण गर्मी से बचने के समस्त संसाधनों व सुविधा से युक्त मनुष्यों का हाल बेहाल है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :सपा के नेताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर किया प्रदर्शन व सौंपा पत्र

Tue Jun 8 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल की रिपोर्ट मोबाइल नंबर.8355002336 बलिया। मंगलवार के दिन जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि गत वर्ष सुरहा ताल एवं बोहा के अलावा शहर क्षेत्र से जल निकासी को लेकर किसानों के साथ समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक […]

You May Like

advertisement