आज़मगढ़:बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने किया डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने किया डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जल निकासी के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था को बताया नाकाफी मांगें पूरी न होने पर समस्त चौराहों को जाम करने की दी चेतावनी

आजमगढ़। मंगलवार को सामाजिक नेता गोविन्द दूबे के नेतृत्व में बाढ़ से प्रभावित शहर व ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों ने बताया कि पिछले 16 सितम्बर से बिजली, पानी व जल भराव के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समस्त ग्रामवासी व शहरवासी बदबूदार पानी पीने व प्रदूषित जल भराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से काफी चिन्तित हैं। पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन द्वारा जल निकासी हेतु की गई व्यवस्था अपर्याप्त व नाकाफी बनकर रह गई है। जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया गया कि जल निकासी हेतु पर्याप्त मात्रा में समुचित व्यवस्था कर अविलम्ब जल निकासी की व्यवस्था की जाय। बाढ़ के पानी से प्रभावित शहर व ग्रामवासियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अगर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो हम लोग समस्त चौराहों पर जाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में राजू प्रधान, विनोद यादव प्रधान, भानू प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह, मो0 अशफर, प्रभाकर श्रीवास्तव, नन्दकिशोर यादव, अमित मौर्या, पवन कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित थे।

बाइट :- गोविंद दुबे सामाजिक नेता

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा-एजेंडे के साथ किसानों के बीच जाए भाजपा पदाधिकारी,

Tue Sep 28 , 2021
साग़र मलिक  रुद्रपुर : भाजपा किसान मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक में एजेंडा तैयार करें। जिसे पदाधिकारी घर घर जाकर किसानों को कृषि कानूनों की असलियत को बताएं कि कानून से किसानों को क्या क्या फायदे होंगे। साथ ही यह भी बताए कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की भलाई के […]

You May Like

advertisement