रुद्रपुर उत्तराखंड :हाइस्कियोरिटी नंबर प्लेट को को लेकर लोग नही हो रहे जागरूक

रुद्रपुर: समस्त उतराखण्ड के जनमानस को HSRP हाइस्कियोरिटी नंबर प्लेट के संदर्भ में सूचित किया जा रहा है कि जिला उधम सिंह नगर उतराखण्ड में लोग नंबर प्लेट लगवाने नहीं आ रहे है। लोगों की लापरवाही के कारण सड़कों पर चैकिंग करने पर प्रशासन को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए लोगों की फैंसी नंबर प्लेट पर चालान किया है। जबकि लोग फैंसी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। जबकि यह सरासर गलत है। जोकि कानून का उल्लंघन है। जिसमें वाहन स्वामियों का चालान हो सकता है। मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार,थ्री व्हीलर एवं HGV (कमर्शियल) कार पर लोग अपनी प्राइवेट नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। वह लोग अपनी सरकारी नंबर प्लेट लगाकर ही चले।

जिला उधम सिंह नगर नंबर प्लेट प्रभारी कैलाश जोशी ने बताया कि जिला उधम सिंह नगर में 7500 नंबर प्लेट पैडिग है। अतः जिला उधम सिंह नगर UK में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्लेट सरकारी लगाना अनिवार्य है। अतः समस्त जन मानस से अपील है कि उतराखण्ड के जिला उधम सिंह नगर में जन जागृति करनी पडेगी। एवं RTO कार्यालय में शीघ्र अतिशीघर आकर पुरानी नंबर प्लेट बुक करा सकते हैं। कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक नंबर प्लेट बुक करा सकते हैं। प्लेट की बुकिंग करने के उपरांत 4 दिनो में प्लेट लगवा सकते है अतः असुविधा होने से बचे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जीकेसी की टीम ने स्वर्ण नगरी अमृतसर में किया पौधारोपण

Thu Jul 8 , 2021
जीकेसी की टीम ने स्वर्ण नगरी अमृतसर में किया पौधारोपणपर्यावरण को बचाने और जागरूकता फैलाने के लिए संकल्पित ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस :राजीव रंजनपर्यावरण संरक्षण के लिये गो ग्रीन की शुरूआत : रागिनी रंजनपौधारोपण का उद्देश्य स्वच्छ और शुद्ध समाज का निर्माण करना : पुष्पांजली वर्माअमृतसर, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के […]

You May Like

advertisement