शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता –विजय दुबे
तेजीबाजार –(जौनपुर)–
शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया सरकारी, गैर -सरकारी संस्थानों सहित अमान्य विद्यालयों पर झंडा फहराया गया एवं मिठाइयाँ बांटी गयी।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दिलशादपुर की प्रधानाध्यापिका संध्या सिंह ने अपने स्टॉफ के साथ विद्यालय प्रांगण में झंडा फहराया, दुर्गावती देवी शिक्षण संस्थान की प्रधानाध्यापिका अंबालिका गुप्ता प्रबंधक संदीप गुप्ता ने विद्यालय स्टॉफ व बच्चों की उपस्थिति में झंडा फहराकर सभी ने एक साथ जन गण मन गाया, झंडा गीत गाया और भारत माता की जय के नारे लगाये गये, विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया उसके बाद सभी बच्चों में विद्यालय स्टॉफ की तरफ से मिष्ठान वितरण किया गया और शिक्षण सामग्री देकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया, इस मौके पर संतोष सिंह, विजय दुबे, सुषमा शर्मा, आस्था सिंह, सिताक्षी सिंह, विशाल सरोज सहित सभी लोग उपस्थित रहे। प्रा0 स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी श्रीनिवास निगम, तेजीबाजार थानाध्यक्ष सतेंद्र भाई पटेल ने थाने पर झंडा फहराया और पुलिसकर्मियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान अंतिमा शर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर, एस0आई0 सुरेश सिंह, राम कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल लव कुमार सिंह, पवन राय, अभय यादव सहित महिला पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहें, वहीं चौखड़ा ग्राम प्रधान विजय भारत यादव द्वारा, कम्पोजिट विद्यालय मयंदीपुर, प्रा0विद्यालय चौखड़ा, शंकरगढ़ (अटरा), गौराखुर्द, पिपरी, गौराकलां, बरचौली आदि स्थानों पर बड़े ही धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।।




