दीपक और राम पर टिप्पणी करने वाले लोग दरअसल भारतीय संस्कृती को ही नहीं जानते – ए के शर्मा

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने आज रायबरेली में करोड़ों रुपये की
योजनाओं का शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की भी कई योजनाओं का लोकार्पण किया। मंत्री ने इस दौरान भारतीय सस्कृति और स्नातनी परम्परा से जुड़ी मान्यताओं पर टिप्पणी करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। दरअसल ए के शर्मा के विभाग से जुड़े कई काम सदर विधायक आदिती सिंह ने कराये हैं। उन्ही कामों में से नगर निकाय के 20 करोड़ और बिजली विभाग से जुड़े लगभग छह करोड़ के कामों का शिलान्यास करने एके शर्मा यहाँ पहुंचे थे। रायबरेली क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होने राहुल गाँधी और अखिलेश यादव को छोटे मियां और बड़े मियां की उपाधि से नवाज़ते हुए उनपर भी जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि दीपक और राम पर टिप्पणी करने वाले लोग दरअसल भारतीय संस्कृती को ही नहीं जानते हैं।




