नगर में दीपावली पर बाजार में जमकर की लोगों ने खरीदारी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक नगर में दीपावली की धूम,बाजारों में उमड़ी भीड़ मिठाइयों और सजावट से महका नगर का बाजार दीपावली का पर्व रोशनी से जगमगाने लगा रविवार की सुबह से ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों को रंग-बिरंगी झालरों,आकर्षक लाइटों और सजावटी सामग्रियों से सजा दिया था मिठाई, दीए, पटाखे, उपहार और सजावट की दुकानों पर खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाएं पूजा सामग्री और साज-सज्जा के सामान की खरीद में जुटी दिखीं जबकि बच्चे रंगीन पटाखों और मिठाइयों की ओर आकर्षित नजर आए। और मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी रही ।बही ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग नगर पहुंचे। अपने परिवार एवं बच्चों के साथ खरीदारी का आनंद लेते नजर आए। लोगों ने बताया कि दीपावली पर इस बार बाजारों में खूब रौनक है। और दाम भी सामान्य बने हुए हैं,। जिससे खरीदारी का मजा और बढ़ गया है।भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे मुख्य तीनबत्ती चौराह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ।ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहार की खरीदारी कर सकें।



