तिर्वा कन्नौज : राम वन गमन केवट संवाद देख लोग हुए भावुक

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

राम वन गमन केवट संवाद देख लोग हुए भावुक

कस्बा हसेरन में चल रही श्री रामलीला में राम वन गमन तक की लीला का अवलोकन किया गया । लीला में कलाकारों द्वारा लीला दिखाई गई । राम के राज्याभिषेक बनने की नगर में तैयारियां चल रही थी । वही मंथरा के मस्तक पर सरस्वती विराजमान हो गई । कैकेई को सारा हाल बताया । कल राम का राज्याभिषेक होगा । मंथरा ने भरत की मां को कूटनीति चाल चलकर भरत का राज्याभिषेक राम 14 वर्षों के लिए बनवास मांगने के लिए विवश कर दिया । कैकेई ने राजा दशरथ से दो वरदान मांगे पहला भरत को राजतिलक दूसरा राम को 14 वर्ष का वनवास । इतनी बात सुनकर महाराजा दशरथ मूर्छा आ गई । कहे हुए वचन को टाल नहीं सकते । रानी से कहां आपके द्वारा मांगे गये वरदान वरदान सत्य होंगे । रामलीला मैदान मे केवट संवाद का दृश्य दिखाया गया । केवट की बातें सुन सभी भावुक हो गए । केवट ने कहा प्रभु हम तो सिर्फ गंगा को पार करते हैं प्रभु आप जीवन की नैया पार करते है। हम इस गंगा के नौका पार हैं । केवट संवाद सुन सभी मंत्रमुग्ध हो गए भगवान श्री राम के द्वारा मां गंगा को पार किया गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा:प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना कार्यक्रम मे दी जानकारी

Tue Oct 12 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना कार्यक्रम मे दी जानकारी कन्नौज । हसेरन कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया । योजना अंतर्गत कार्यक्रम में एकत्रित महिलाओं को आवश्यक जानकारी दी गई […]

You May Like

advertisement