रुद्रपुर: बिलडरस के खिलाफ डीम,और शिक्षा मंत्री से मिले लोग

रुद्रपुर: बिलडरस के खिलाफ डीम,और शिक्षा मंत्री से मिले लोग
रुद्रपुर: कालौनी बनाने के 8 साल बाद भी कालौनी निवासी मूल भूत सुविधाओं से वंचित है । जिससे वह ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इसी बात को लेकर कालौनी के स्थानीय लोगों ने डी एम रंजना राजगुरु से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। छतरपुर क्षेत्र की नार्थ पोईट सिटी कालौनी के दर्जनो लोगों ने जिला अधिकारी रंजना राजगुरु को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2011मे उनकी कालौनी 2 बिलडरस ने बंटी थी। जिसमें उन्होंने पक्की सड़क बिजली मंदिर व पार्क का निर्माण करनेका आश्वासन दिया था। लेकिन 8 साल बाद भी उन्हे यह सुविधा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व मे कालौनी के नक्शे में 3 पार्क और एक मंदिर दिखाया गया था। जो बाद में मानचित्र से हटा दिया गया है। जापान में कहा कि पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन 2 माह बीतने के बाद भी प्राधिकरण ने कोई कदम नहीं उठाया। वही दोनों परापरटी डीलर चुपचाप परापरटी की बिक्री कर रहे हैं। ज्ञापन देने वालो में कमल विमला, मनोज विनोद कुमार, कमला देवी आशा मिश्रा, पूजा सहित दर्जनो कालौनी वासी मौजूद थे। इस दौरान किसी कार्य वंश जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय से भी कालौनी के लोग मिले। मंत्री ने प्राधिकरण के पंकज उपाध्याय को तत्काल करवा ही के उपदेश दिये। जिला अधिकारी रंजना राजगुरु को भी इस कारवाही के निर्देश दिए। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जानिए कहाँ फर्जी खाता खोलकर 53 हजार रुपये हडपे

Sat Feb 27 , 2021
जानिए कहाँ फर्जी खाता खोलकर 53 हजार रुपये हडपेरुद्रपुर: फर्जी खाता खोलकर 53 हजार रुपये हड़पने का एक मामला सामने आया है शहर के रहने वाले एक युवक के नाम से उतर परदेश में फर्जी तरीके से खाता खोलकर हजारों की रकम हड़प ली गई । पुलिस ने अज्ञात के […]

You May Like

advertisement