वाराणसी :पूर्वांचल के 10 जिलों के लोगों को इस साल मिल जाएगा अपना घर

वाराणसी :
पूर्वांचल के 10 जिलों के लोगों को इस साल मिल जाएगा अपना घर

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

वित्तीय वर्ष 2021-22 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर-बसर करने वाले पूर्वांचल के दस जिलों में चिन्हित 104873 लोगों को दिसंबर तक अपना घर मिल जाएगा।
इसमें 36512 आवास पूर्ण भी हो चुके हैं। यह मुमकिन हुआ हुआ है केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से। इसमें जनपद मऊ की बात करें तो आवास बनाने के कुल लक्ष्य 4634 के सापेक्ष 4550 आवासों की स्वीकृति प्रशासन की तरफ से मिल चुकी है। इसमें 4458 लाभार्थियों को 40 हजार की प्रथम किस्त, 3253 को 70 हजार की द्वितीय किस्त तथा 783 को 10 हजार रुपये की तृतीय किस्त दे भी दी गई है। वहीं 421 आवास पूर्ण भी हाे चुके हैं।

पूर्वांचल के दस जिलों पर नजर डाली जाए तो आवासों की पूर्णता के मामले में मऊ जनपद टॉप फाइव में शामिल है। इसमें जौनपुर 23937 कुल लक्ष्य के सापेक्ष 22998 आवास पूर्ण कर टॉप पर है, जबकि 12662 लक्ष्य के सापेक्ष 9729 आवास पूर्ण कर मीरजापुर दूसरे स्थान पर है। वहीं कुल लक्ष्य 11643 के सापेक्ष 2120 को पूर्ण कर चंदौली तीसरे नंबर पर तथा 11700 के सापेक्ष 1108 आवासों को पूरा कर गाजीपुर चौथे नंबर पर है। नवंबर माह तक सभी आवासों को पूर्ण करने में शासन-प्रशासन का पूरा जोर है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पहली व दूसरी किस्त प्राप्त कर चुके एक लाख लोगों में अभी 62 हजार 401 लोगों को आवास के लिए तीसरी किस्त का इंतजार है। इस किस्त की राशि मिलते ही एक माह के भीतर इनके आवास पूर्ण हो जाएंगे, जिससे इस साल के अंत तक इनका अपना घर पक्का छत का सपना पूरा हो जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :खादी को बढ़ावा देने के लिए लगेगी प्रदर्शनी

Sat Oct 16 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी ग्रामोद्योग आयोग पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में 15 दिवसीय खादी मेले का आयोजन करेगी. वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खादी प्रदर्शनी लगाई जाएगी.इस प्रदर्शनी में 20 राज्य के खादी से […]

You May Like

advertisement