सीबीगंज थाना क्षेत्र के गाँव गोकिलपुर गरगईया के लोगों ने गाँव से हाईवे लिंक रोड़ तक सड़क न होने से किया था चुनाव वहिष्कार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : थाना सीबीगंज के क्षेत्र की चौकी परसाखेड़ा के गाँव गोकिलपुर गरगईया के ग्राम वासियों ने गांव से लिंक रोड़ तक सड़क न होने से पोलिंग बूथ नं.360पर चुनाव का किया बहिष्कार ,जोनल मजिस्ट्रेट के पहुंचने के बाद ग्राम वासियों को सड़क बनवाने का आश्वासन देने पर समय लगभग 11:00 बजे से ग्राम वासियों ने डालने शुरू किया पोलिंग बूथ पर वोट ।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया की गाॅव से हाईवे को जोड़ने के लिए कोई सड़क न होने पर ग्रामीणों ने पोलिं बूथ पर ग्यारह बजे तक कोई वोट नहीं डाला। तथा गाँव की महिलाओं ने भी वोट न डालने की जानकारी पर कहा की हमारे गाँव में दो गाँव के वोट पड़ते हैं लेकिन हमारे गाँव बालों ने कोई वोट नहीं डाला और चुनाव का विरोध किया। तथा महिलाओं ने कहा पूर्व पार्षद सुख दीप कश्यप के गाँव नदोसी गौंटिया परसाखेड़ा सीबीगंज के कई लड़के लाठी डन्डे लेकर आ गये और हम लोगों पर हमला कर दिया जिसके बाद भारी संख्या में पहुंचीं पुलिस फोर्स ने लाठी फटकार कर खदेड़ दिया तथा चार उपद्रवियों को पकड़ कर थाने भेज दिया। तथा वहीं मौजूद कुछ लोगों ने कहा की जोनल सैक्टर मजिस्ट्रेट के पहुंचने बाद ग्राम बासियों को सड़क का प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद लगभग ग्यारह बजे से हम गोकिलपुर गरगईया के लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। वहीं मौजूदा पार्षद उमेश गंगवार ने बताया की मैंने गाँव में पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या व झगड़े की जानकारी दी। तभी सीओ के साथ पहुँचीं पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग किया, तभी सभी उपद्रवी इधर – उधर भाग गए। जिनमें से चार उपद्रवियों को सी0ओ0 ने पकड़ कर थाने भिजवा दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मतदान के दिन भी चोरी छिपे खूब विकी शराब

Wed May 8 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था । जिसमें शराब की दुकानों पर भी लागू किया जाना था । लेकिन इसके बाद भी सेल्समैनों की मनमानी के चलते मलूकपुर, किला, बांस मंडी व सीबीगंज खड़ऊआ पेट्रोल पंप से पहले शराब की दुकानों […]

You May Like

advertisement