उत्तराखंड:उत्तराखंड: कुमाऊँ ओर गढ़वाल के लोगो को मिलेगी सुविधा। सात साल से बंद अल्मोड़ा-श्रीनगर रोडवेज सेवा फिर बहाल


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

अल्मोड़ा रोडवेज डिपो की सात साल से बंद अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा का संचालन मंगलवार से दोबारा शुरू हो गया है।  इस बस सेवा के संचालन से कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडल के लोगों को लाभ होगा।बता दें कि कुमाऊं से काफी संख्या में लोग तमाम कामों से श्रीनगर जाते रहते हैं। अल्मोड़ा से श्रीनगर के लिए एकमात्र रोडवेज की बस सेवा बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था। लोगों की समस्याओं को देखते हुए रोडवेज ने बंद रोडवेज की अल्मोड़ा-श्रीनगर सेवा को मंगलवार से फिर से शुरू कर दिया है।माल रोड स्थित रोडवेज स्टेशन से बस सुबह छह बजे श्रीनगर को रवाना हुई। यह बस बग्वालीपोखर, गनाई, द्वाराहाट, नयालचौड़ी, गैरसैंण, कर्णप्रयाग होते हुए श्रीनगर पहुंचेगी। वहां से दूसरे दिन बुधवार को अल्मोड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।  श्रीनगर बस के संचालन शुरू होने से जहां रोडवेज की आय में वृद्धि होगी वहीं अल्मोड़ा समेत अन्य इलाकों के लोगों को श्रीनगर आने-जाने के लिए अब परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा। इधर रोडवेज के प्रभारी स्टेशन इंचार्ज उमेश भट्ट ने बताया कि रोडवेज की श्रीनगर बस सेवा का संचालन लंबे समय से बंद था। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए सेवा संचालित कर दी है। उम्मीद है कि यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा। केमू की 34 बसों के पहिए थमे रहे
मंगलवार को कुमाऊं मोटरर्स ऑनर्स यूनियन (केमू) की 34 और रोडवेज की 12 बसों का संचालन ठप रहा। केमू स्टेशन अल्मोड़ा से 44 बसों का संचालन होता है। केमू की तीन बसें हल्द्वानी, तीन बसें अल्मोड़ा-बागेश्वर वाया ताकुला, दो बसें अल्मोड़ा-बागेश्वर वाया गरुड़, मिर्थी, पिथौरागढ़ की सेवाएं संचालित हुईं। 34 सेवाएं ठप रहीं। रोडवेज की अल्मोड़ा-गुरुग्राम की बस रुद्रपुर, चंडीगढ़ की बस जसपुर, अल्मोड़ा-देहरादून की बस जसपुर, अल्मोड़ा-हरिद्वार की बस जसपुर, अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली की बस रुद्रपुर तक गई। इनके अलावा चार अन्य बसें चलीं। 12 बसों के पहिए थमे रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया

Wed Jun 30 , 2021
संवाददाता-विक्रम कुमार देश मे पेट्रोल -डीजल की कीमतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के खिलाफ वुधवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया । कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से बैलगाड़ी और टमटम पर सवार होकर निकले और शहर का भ्रमण […]

You May Like

advertisement