समाज सेविका स्व.अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

समाज सेविका स्व.अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि पर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

नारी ज्योति सम्मान का आरम्भ किया गया

हाजीपुर(वैशाली)जिले से सटे पटना शहर स्थित पश्चिम चांदमारी रो5 ड रोड,जनता पथ की निवासी और समाज सेविका स्व. अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर उनके निवास स्थान पर वरिष्ठ पत्रकार,समाज सेवी व शिक्षाविद तथा स्व. अमिता ज्योति के देवर डॉ. राजेश कुमार ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।सभा के आरम्भ में स्व.अमिता ज्योति की सास श्रीमती रागिनी सिन्हा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वो एक नेक दिल इंसान थी।जो समाज सेवा के कार्य में अक्सर तत्पर रहती थी।इसके बाद डॉ. राजेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार एवं कला व संस्कृति पुरुष विश्वमोहन चौधरी संत तथा मुख्य अतिथि रंगमंच अभिनेता कुमार मानव पुष्प अर्पित कर अपनी संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।डॉ. राजेश कुमार ने स्व.अमिता ज्योति के द्वारा स्थापित किये गए गृह संगिनी और गृह सौंदर्य पत्रिकाओं को महिलाओं की आवाज़ बनाने की बात को दोहराया।इसके साथ ही विश्वमोहन चौधरी संत ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.अमिता ज्योति समाज सेवा के साथ महिलाओं की पत्रिका के प्रति काफी सजग रहती थी।जिसके परिणामस्वरुप गृह संगिनी और गृह सौंदर्य का प्रकाशन संभव हो सका साथ में संत जी ने कहा कि बतौर समाज सेविका इनका कार्य क्षेत्र पटना व दिल्ली था।इसके साथ मुख्य अतिथि कुमार मानव ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते कहा कि वो एक प्रेरणादायी महिला थी।जिनकी महज 44 वर्ष की अल्प आयु में आकस्मिक निधन परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी क्षति है।स्व.अमिता ज्योति की तीसरी पुण्य तिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनको स्मरण करते शिक्षाविद डॉ. राजेश कुमार द्वारा गृह संगिनी पत्रिका के बैनर तले नारी ज्योति सम्मान की शुरूआत की गयी।जिसमें सूचना व तकनीक के लिए ऐश्वर्या सिन्हा,समाज सेवा के लिए जयंती कुमारी,खेल के लिए कुमारी सीमा सिंह,कला व संस्कृति के लिए रंगमंच कलाकार मानसी कुमारी,मेक-अप के लिए माया कुमारी तथा कला व संस्कृति के लिए लोक गायिका रौशन कुमारी को अंग-वस्त्रम,स्मृति-पत्र,प्रमाण-पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर नारी ज्योति सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के बाद पूर्व के दो वर्ष की ही भाँती कंकड़बाग स्थित पंच शिव मंदिर एवं झुग्गी-झोंपड़ियों में जाकर डॉ. राजेश कुमार ने महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया।इसके साथ ही महिला सशस्क्तिकरण पर एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया एवं उनकी याद में ज्योति होम थियेटर की भी स्थापना की गयी।सभा का संचालन विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिन्त ए फनून का रिश्ता","बज्जिका गीतों में जन चेतना" व "जिसे भूल गए" पुस्तक का हुआ विमोचन

Tue Feb 28 , 2023
“बिन्त ए फनून का रिश्ता”,”बज्जिका गीतों में जन चेतना” व “जिसे भूल गए” पुस्तक का हुआ विमोचन मुशायरा सह कवि सम्मेलन में शायरों ने खूब लुत्फ अंदोज किया,गंगा जमनी तहजीब का दिखा मंजर हाजीपुर(वैशाली)जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय भैरोखड़ा के प्रांगण में तंजीम ए अरबाब […]

You May Like

Breaking News

advertisement