उत्तराखंड:उत्तराखंड में चट्टान से निकलने लगा डीजल, डिब्बे लेकर दौड़े लोग


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

चमोली : कर्णप्रयाग में बदरीनाथ हाईवे से लगे स्टेट बैंक के पास बाजार में आज सुबह अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, एकाएक चट्टान के अंदर से डीजल बहने लगा। डीजल बहता देख स्थानीय लोग और वाहन चालक डिब्बे लेकर भरने पहुंच गए।
दरअसल, कर्णप्रयाग के मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप का डीजल टैंक लीक हो गया। इससे पेट्रोल पंप के पास की एक चट्टान से डीजल बहने लगा। डीजल बहता हुआ बदरीनाथ हाईवे पर आ गया था। डीजल बहता देख अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोग डिब्बे समेत जो मिला वो लेकर वहां पहुंच गए। इस बीच मौजूद वाहन चालक भी फ्री के बहते डीजल को भरते दिखे।
बता दें कि सुबह करीब नौ बजे कर्णप्रयाग नगर के पेट्रोल पंप पर अचानक से डीजल टैंक लीक होने लगा। इससे पेट्रोल पंप के निचले हिस्से में भारी मात्रा में डीजल बदरीनाथ हाईवे पर बहने लगा। आसपास के लोगों ने पेट्रोल पंप के पास की एक चट्टान से कुछ बहते देखा। जिज्ञासावश लोग नजदीक गये। नजदीक जाने से डीजल की गंध आने लगी।
इसके बाद आसपास रहने वाले लोग और वहां से गुजरते वाहन चालक बहते डीजल को डिब्बों में भरने लगे। मामले की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप संचालक को दी गई। तब तक कई हजार लीटर डीजल नाली और सड़क पर बह चुका था। चट्टान से डीजल बहता देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:सुनील उनियाल गामा व विधायक खजान दास के सहयोग से वार्ड नं 18 इन्द्राकालोनी,स्थान-काली का मंदिर,खटीक समाज)निःशुल्क (कोविशिल्ड) कोविड वैक्सिनेशन का सफल कैम्प

Mon Aug 2 , 2021
मेयर सुनील उनियाल गामा जी व मा० विधायक श्रीमान खजान दास के सहयोग से वार्ड नं 18 इन्द्राकालोनी,स्थान-काली का मंदिर,खटीक समाज)डंगवाल मार्ग देहरादून में18वर्ष से 44 वर्ष तक की आयु वालों के लिए निःशुल्क (कोविशिल्ड) कोविड वैक्सिनेशन का सफल कैम्प🕺 लगाया गया कैम्प का शुभारंभ कैंप संयोजक श्रीमान आशीष नागरथ […]

You May Like

Breaking News

advertisement