भवाली-अल्मोड़ा मार्ग तड़के वाहनों के लिए खुला, कैचीधाम के अंदर जमे मलबे को हटा रहे लोग।

भवाली-अल्मोड़ा मार्ग तड़के वाहनों के लिए खुला, कैचीधाम के अंदर जमे मलबे को हटा रहे लोग।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

अल्मोड़ा। निगलाट और कैंची मंदिर के पास अल्मोड़ा-भवाली राजमार्ग मलबे से बंद हो गया था। मार्ग आज सुबह तीन बजे वाहनों के लिए खुल गया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है। वहीं बुधवार को बादल फटने के बाद कैंची धाम के अंदर जमे भारी मलबे को हटाने का काम जारी है।
बुधवार को पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, नागनिधूरा, मल्ला जोहार, छिपलाकेदार में जहां बर्फबारी हुई, वहीं मूसलाधार बारिश ने हल्द्वानी और कैंचीधाम क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। लोगों के अनुसार कैंची धाम क्षेत्र में बादल फटने से यह तबाही हुई, जबकि प्रशासन का कहना है क्षेत्र में बादल नहीं फटा है।

डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि तेज बारिश से सड़कों और मंदिर में मलबा घुस गया है। हल्द्वानी में पीपलपोखरा स्थित नहर में फंसी झाड़ियों को निकालने में बुधवार की शाम नंदपुर कठघरिया निवासी बेलदार तारा बिष्ट (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नगर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को आरवीएन की सौगात

Thu May 13 , 2021
श्री नगर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को आरवीएन की सौगात।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। श्रीनगर के मेडिकल कालेज व संयुक्त चिकित्सालय को रेल विकास निगम ने दो सौगात दी हैं। निगम कालेज में उच्च गुणवत्तायुक्त 10 आइसीयू बेड तैयार करेगा। साथ में संयुक्त चिकित्सालय में 1000 एमएमपी क्षमता का आक्सीजन प्लांट […]

You May Like

Breaking News

advertisement