माली मालाकार संगठन को सुदृढ बनाने को लोगों ने लिया संकल्प

माली मालाकार संगठन को सुदृढ बनाने को लोगों ने लिया संकल्प

हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा प्रखंड में अरविंद कुमार भक्ता के आवास पर माली मालाकार कल्याण समिति के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार भक्ता एवं संचालन अजय मालाकार ने किया।बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में माली मालाकार कल्याण समिति के प्रदेश संयोजक अधिवक्ता मुन्ना मालाकार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जेपी सेनानी सह माली मालाकार कल्याण समिति के वैशाली जिला प्रभारी अशोक आजाद एवं माली मालाकार कल्याण समिति के फाउंडर प्रेम प्रकाश उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित वैशाली जिला के विभिन्न प्रखंड एवं भिन्न-भिन्न गांव के सैकड़ों माली समाज के प्रबुद्ध, शिक्षित,समाजसेवी एवं शिक्षाविद लोगो ने उपस्थिति दर्ज की।बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की एवं संगठन को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने का संकल्प लिया।उपस्थित लोगों ने शिक्षा पर फोकस करते हुए अपने बच्चों को एवं अपने आसपास रह रहे समाज के लोगों को शिक्षा से प्रेरित करते हुए शिक्षित समाज एवं सशक्त समाज बनाने का निर्णय लिया। वैशाली जिला के उपस्थित माली समाज के लोगों ने माली मालाकार कल्याण समिति में आस्था व्यक्त करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने का एवं एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। बैठक में मुख्य रूप से 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार भक्ता,अनिल कुमार चैलेंजर, अशोक भगत,डॉ शतरुधन भगत, सुनील भगत,सुधीर भगत,पशु राम भगत,विनोद कुमार भक्त,जितेंद्र मालाकार,अधिवक्ता वीरेंद्र भगत,वीरेंद्र भगत,राजेश कुमार,कौशल मालाकार,अरविंद भगत सरपंच,प्रशांत कुमार,डॉ रविंद्र कुमार भक्त,हरेंद्र भगत,राममिलन अंशुमाली,रामप्रवेश भगत,हरिंदर भगत,शत्रुघ्न भक्त,राजकुमार भगत,रजनीश मालाकार,सुरेश प्रसाद भक्त,अशोक भगत,देवेंद्र भगत,सुमित कुमार सुमन,पुनीत मालाकार,गोपी जी,नरेश भक्ता,राजीव भगत,राहुल राजा, सतीश कुमार,चीकू, कुणाल,नितिन सहित सैकड़ों माली समाज के लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के सभी स्कूल का बनाएं प्रोफाईल:डीएम

Fri Jul 15 , 2022
समन्वय समिति की बैठक मे चल रहे विकास योजनाओं की हुई समीक्षा हाजीपुर(वैशाली)जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर जिला में चल रहे विकास के कार्यों की समीक्षा की।डीएम ने कहा कि वैसे सभी विभागीय […]

You May Like

Breaking News

advertisement