बिहार:दुर्गा पूजा में पूजा स्थल पर लोगों ने उठाया कोविड-19 टीका का लाभ

दुर्गा पूजा में पूजा स्थल पर लोगों ने उठाया कोविड-19 टीका का लाभ

  • पांच दिन में 25 सौ से अधिक लोगों ने लगाया टीका
  • पूजा स्थल पर लोगों को मिली कोविड-19 जांच की भी व्यवस्था
  • जिले में अबतक 20 लाख से अधिक लोगों ने लगाया है सुरक्षा का टीका

पूर्णिया संवाददाता

जिले में नौ दिवसीय दुर्गा पूजा के दौरान लोगों पूजा पंडाल में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना करते हुए उनसे लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की मनोकामना मांगी गई। कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। पूजा के दौरान लोगों द्वारा संक्रमण को जल्द से जल्द खत्म करते हुए पूर्व की तरह जिंदगी आसान बनाने को लेकर लोगों ने माँ दुर्गा से प्रार्थना की। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पूजा पंडालों में विशेष टीकाकरण केंद्र व कोविड-19 जांच अभियान चलाया गया था जिसमें बहुत से लोगों ने भाग लिया। पूजा पंडालों में पांच दिन तक चलाए गए टीकाकरण अभियान में कुल 25 सौ से अधिक लोगों द्वारा सुरक्षा का टीका लगाया गया। पूजा पंडालों में टीकाकरण के साथ ही लोगों की कोविड-19 जांच भी की जा रही थी।

पांच दिन में 25 सौ से अधिक लोगों ने लगाया टीका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान 11 अक्टूबर से जिले के सभी प्रखंडों के पूजा पंडालों में विशेष टीकाकरण केंद्र खोले गए थे। 11 से 15 अक्टूबर तक पूजा पंडालों में कुल 2565 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया जिसमें 1246 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 1319 लोगों द्वारा दूसरा डोज का टीका लगाया गया। इसमें अमौर में 274, बैसा में 121, बायसी में 293, बनमनखी में 184, बी. कोठी में 97, भवानीपुर में 331, डगरूआ में 122, धमदाहा में 202, जलालगढ़ में 103, कसबा में 176, के.नगर में 89, पूर्णिया पूर्व (शहरी तथा ग्रामीण) में 387, रुपौली में 89 तथा श्रीनगर में 97 लोगों द्वारा टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मोहन ने बताया कि पूजा के दौरान जिले में पंडालों के अलावा पूर्व से संचालित टीकाकरण केंद्रों पर भी टीकाकरण कार्य सुचारू रूप से जारी रहा।

पूजा स्थल पर लोगों की कोविड-19 जांच भी हुई :
जिला कार्यक्रम प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों में आयोजित टीकाकरण केंद्र में लोगों की कोविड-19 जांच भी की गई। इसके साथ ही लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी भी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि पूजा के कारण जिले के सभी रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड आदि में कोविड जांच कार्य चलाया गया था जहां बाहर से आए लोगों की कोविड-19 जांच की गई।

जिले में अबतक 20 लाख से अधिक लोगों ने लगाया है सुरक्षा का टीका :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि जिले में अबतक कुल 20 लाख 64 हजार 200 लोगों को कोविड-19 सुरक्षा का टीका लगाया जा चुका है जिसमें 14 लाख 57 हजार 257 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 06 लाख 06 हजार 943लोगों द्वारा दोनों डोज का टीका लगाया गया है। जिले के शहरी क्षेत्रों में 98 प्रतिशत लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हो चुका है। इसे जल्द ही शत प्रतिशत पूरा कर लिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिले में कम आच्छादन वाले इलाकों में जिलाधिकारी संभालेंगे टीकाकरण की कमान

Sat Oct 16 , 2021
जिले में कम आच्छादन वाले इलाकों में जिलाधिकारी संभालेंगे टीकाकरण की कमान-जोकीहाट प्रखंड के चिह्नित इलाकों में जिलाधिकारी करेंगे टीकाकरण अभियान की मॉनिटरिंग-वंचित लाभुकों के सर्वे को लेकर संचालित अभियान की सफलता में जुटा विभाग अररिया संवाददाता तमाम प्रयासों के बावजूद अभी भी जिले के कई इलाके टीकाकरण के मामले […]

You May Like

advertisement