बिहार:जलजमाव को लेकर लोगों ने किया आंदोलन, प्रतिनिधि पर निकाला गुस्सा

जलजमाव को लेकर लोगों ने किया आंदोलन, प्रतिनिधि पर निकाला गुस्सा।

जोकीहाट (अररिया)

जोकीहाट बाजार सहित अन्य सड़क पर जलजमाव को लेकर गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर
विरोध जताया पनाली चौक से रेफ़रल अस्प्ताल मार्ग होते डाकबंगला सड़क पर एक फिट ढेड़ फिट गन्दा पानी होकर लोगो को आना जाना पड़ता है जिस को लेकर यह मार्ग होकर लोग जाना नही चाहते मरीजो को मजबूरी के तहत यही मार्ग होकर अस्प्ताल जाना पड़ता है।इस मार्ग में पानी कीचड़ होने के कारण हाईस्कूल चौक से रजिस्ट्री कार्यलय वाली मार्ग में आने जाने से लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस मार्ग में हाईस्कूल कालेज कई शैक्षणिक संस्थायें हैं चार सौ मीटर सड़क पार करने में घण्टो लग जाता है जिस से छात्राओं को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं यह समस्याओ को देख कर आक्रोशित लोगों ने कॉलेज चौक जोकीहाट को घण्टो जाम रखा एनएच पर आने जाने वाले लोगो को भी जान जोखिम में डाल कर जोकीहाट हाईस्कूल चौक से पनाली चौक तक गाड़ियों की लंबी कतार साथ कि भीषण जाम में लोग घण्टो फंसे रहे जाम की सूचना जोकीहाट बीडीओ मोo सिकन्दर व पुलिस प्रशासन को दी गई मोके पर बीडीओ जाम स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटाया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत दोनों चालक घायल

Thu Aug 26 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत दोनों चालक घायल कन्नौज l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मालपुरा गांव के सामने दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई l दोनों बाइक चालक घायल हो गए l सूचना पर गांव के लोग कई एकत्रित […]

You May Like

advertisement