बिहार:महंगाई की मार से लोग परेशान, सरसों तेल के दाम में फिर बढोतरी

महंगाई की मार से लोग परेशान, सरसों तेल के दाम में फिर बढोतरी

●पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ सरसों तेल मजदूर वर्ग के लोग महंगाई की मार से परेशान डालडा खरीदने के लिए मजबूर

● एनडीए की सरकार जुमले बाजो की है इन्हें महंगाई से कोई लेना देना नहीं है यह सरकार गरीबों के लिए नहीं है,पूंजीपतियों के लिए है : पूर्व विधायक जाकिर अनवर

फारबिसगंज (अररिया)मो मुबारक हुसैन

रसोई का बिगड़ रहा हैं बजट सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती खाद्य तेल की कीमत से आम लोग परेशान हो रहे है। इसकी कीमत में एक मई से लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है।कोविड-19 की मार से परेशान आम जनता पर महंगाई की भी चौतरफा मार पड़ रही है। पेट्रोल डीजल से लेकर खाद्य पदार्थो की महंगाई से लोग बेहाल हैं। कोरोना संकट के बीच खाद्य पदार्थो के कीमतों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। इससे मध्‍यम वर्ग सबसे ज्‍यादा परेशान हैं। उनकी रसोई का बजट बिगड़ रहा है। हालांकि जुलाई महीना में प्रारंभ में सरसों तेल की कीमतों में हल्की कमी आई थी। मगर यह कमी नाम मात्र की थी। सरसों तेल की कीमत में फिर से बढ़ोतरी जारी है। सरसों तेल 20 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लगातार बढ़ती खाद्य तेल की कीमत से आम लोग परेशान हो रहे है।

195₹ से लेकर 200₹ रुपये प्रति लीटर तक पहुंची तेल की कीमत

वर्ष 2021 की शुरुआत में खाद्य तेल की कीमत सामान्‍य थी। लेकिन मार्च महीने के बाद इसकी कीमत में तेजी से बढ़ोतरी हुई और यह 180 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई। बाद में सरकार के स्तर पर पहल के बाद जुलाई माह के प्रारंभ में सरसों तेल कीमत में हल्की कमी आई थी। प्रति लीटर सरसों तेल 15 से लेकर 18 रुपये तक की कमी आई। मगर फिर कीमतों में वृद्धि जारी है। सरसों तेल की कीमत में एक मई से लगातार उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है। स्थानीय विक्रेता ने कहा कि सरसों तेल की खरीद कीमत थोक भाव के मुकाबले अधिक है। बाजार में सरसों तेल 195₹ लेकर 200 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा प्रखंड क्षेत्र के गढ़बनैली उप डाकघर में सोमवार से सीबीएस ( कोर बैंकिंग सेवा ) का लाभ मिलना शुरू

Tue Oct 5 , 2021
कसबा प्रखंड क्षेत्र के गढ़बनैली उप डाकघर में सोमवार से सीबीएस ( कोर बैंकिंग सेवा ) का लाभ मिलना शुरू संवाददाता विक्रम कुमार डाक निरीक्षक मो0 कलाम , सिस्टम एडमिन मो0 नदीम एवं गढ़बनैली उप डाकघर के कर्मी की उपस्थिति में सीबीएस का शुभारंभ किया .डाक निरीक्षक मो0 कलाम ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement