बिहार:टीबी रोग के खतरों के प्रति लोगों को विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा जागरूक

टीबी रोग के खतरों के प्रति लोगों को विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा जागरूक

-विश्व टीबी दिवस को लेकर 24 फरवरी से 24 मार्च के बीच होंगे कई कार्यक्रम आयोजित
-जिले में टीबी के कुल 1543 मामले, बीते दो महीने में मिले हैं टीबी के 71 नये मामले

अररिया, 25 फरवरी।

विश्व टीबी दिवस के मौके पर जिले में लगातार एक महीने तक जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि हर साल 24 मार्च विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे लेकर 24 फरवरी से 24 मार्च तक टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्तर पर लोगों को टीबी के खतरे व इलाज को लेकर उपलब्ध सरकारी इंतजामों के प्रति जागरूक करने के लिये सघन अभियान जिले में संचालित किये जायेंगे। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सेन्ट्रल टीबी डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं।

बीते दो महीने में मिले टीबी के 71 नये मामले :

जानकारी मुताबिक 2021 के अंत तक जिले में टीबी मरीजों की कुल संख्या 1472 थी। इसमें 299 मरीजों प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा चिह्नित किये गये थे। शेष मरीज सरकारी चिकित्सा संस्थानों द्वारा चिह्नित थे। वहीं इस साल अब तक जिले में टीबी के 71 नये मामले सामने आये हैं। लिहाजा फिलहाल जिले में टीबी मरीजों की कुल संख्या 1543 है। वहीं जिले में एमडीआर टीबी के 43 साधारण व 10 गंभीर मरीज हैं। जिनका समुचित इलाज जारी है। टीबी संक्रमण के शिकार शत प्रतिशत लोगों को निक्षय योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है।

जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित :

जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2025 तक देश में टीबी को पूर्णत: खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर खास तौर पर टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये सामुदायिक स्तर पर जन प्रतिनिधि व धर्मगुरुओं के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। इसमें अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जायेगा। दूर-दराज ग्रामीण इलाकों में टीबी रोगियों की खोज के लिये एक्टिव सर्च अभियान संचालित किया जायेगा। इतना ही नहीं छोटे उम्र के स्कूली बच्चों को टीबी के खतरों के प्रति आगाह करने के लिये स्कूलों में निबंध, पेंटिंग सहित अन्य तरह की गतिविधियां आयोजित की जायेगी। आयोजित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। टीबी चैंपियन की कहानी व चित्र प्रदर्शित किये जायेंगे।

प्रत्येक मंगलवार सभी पीएचसी व सीएचसी पर होंगे खास आयोजन :

जिले में टीबी उन्मूलन के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वाईपी सिंह ने बताया कि टीबी मरीजों की खोज में सहयोग के लिये लगातार निजी स्तर पर क्लीनिक का संचालन करने वाले चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व टीबी दिवस के मौके पर एक माह तक संचालित होने वाले विशेष कार्यक्रम के तहत हर मंगलवार जिले के सभी पीएचसी व सीएचसी में टीबी ट्यूजडे मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन इलाज के लिये अस्पताल आने वाले मरीजों को विशेष तौर पर टीबी के खतरों के प्रति जागरूक किया जायेगा। मरीजों की जांच व इलाज पर जोर दिया जायेगा। जागरूकता संबंधी कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम सहारा लिया जायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन कसबा पुलिस एवम समाज सेवी वैश्य महासम्मेलन

Sat Feb 26 , 2022
कसबा पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन कसबा पुलिस एवम समाज सेवी वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष बमबम साह सहित अन्य समाजसेवी ने थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान का अनोखा मिसाल कायम करते हुए कसबा नगर में सफाई कर रहे सफाई कर्मियों के बालू टोल स्थित बस्ती पहुंचकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement