लालगंज आजमगढ़
भाकपा माले और उसका जन संगठन अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने जन सवालों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधितआठ सूत्रीय मांग पत्र लालगंज उपजिलाधिकारी को सौपा गया धरना के माध्यम से बदनाम प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाने, मनमाने बिजली बिल रोक लगाने और सभी गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने, आवास के लिए आवासीय पट्टा आवास देने, मनरेगा को विस्तारित कर साल भर काम की गारंटी करने, उबार पुर लख्मी पुर के गरीबों को उजाड़ने की साजिश बन्द करने की मांग की गई धरना को सम्बोधित करते हुए कामरेड बसन्त ने कहा कि गरीब मोदी योगी राज में 5 किलो राशन और 15 रुपये 75 पैसे पर जीने को मजबूर है गरीब कहां से बिजली बिल देगें कहा से कर्जा देगें और नहीं भूमाफिया के नाम पर गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के मांग को हल नहीं किया गया हम लोग आने वाले दिनों में आन्दोलन और तेज किया जाएगा धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला संयोजक कामरेड सुदर्शन राम ने कहा योगी मोदी सरकार एक तरफ देश के सारे संसाधनों को अपने मित्रों के हवाले करने में लगी है तो दुसरे तरफ एक एक कर के लोगों के अधिकार पर हमला कर रहे हैं देश का मजदूर किसान छात्र नौजवान बुनकर व्यापारी कोई भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं वहीं दुसरी तरफ देश में नफरत का का कारोबार हो रहा है उन्होंने कहा कि गरीबों की मांग हल नहीं हूई उन्हें न्याय नहीं मिला तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। वरना में कामरेड राजदेव, कामरेड लालजी कामरेड राज पति ने जनवादी गीत प्रस्तुत किए। धरना की अध्यक्षता खेमस के नेता कामरेड हवलदार राम ने किया एवं संचालन कामरेड बसन्त ने किया धरना को भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने भी समर्थन किया धरना कामरेड बशीर कामरेड पंच देव राही , कामरेड सुखी राम कामरेड धर्म देव कामरेड जदुन्दन ने सम्बोधित किया धरना में कालिका प्रसाद, कामरेड भीम कामरेड कामरेड अर्जुन, कामरेड सुबास राम, कामरेड नन्दलाल आदि शामिल रहे। कामरेड विनोद सिंह जिला प्रभारी भाकपा माले आजमगढ़ 9369 604982