पेट्रोल और डीजल तो नित नए रिकार्ड तोड़, रसोई गैस भी महंगी

पेट्रोल और डीजल तो नित नए रिकार्ड तोड़, रसोई गैस भी महंगी..

देशवासियों को महंगाई के लगातार झटके लग रहे हैं।

देशभर में पेट्रोल और डीजल तो नित नए रिकार्ड तोड़ ही रहे हैं अब रसोई गैस भी महंगी कर दी गई।

सरकार ने रसोई गैस के दाम झटके से पचास रुपए बढ़ा दिए

इस बढ़ोतरी के बाद देश में गैर सबसिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ने से आमजन जीवन हुआ त्रस्त

सरकारी तेल कंपनियां दिनों दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाती ही जा रही हैं कई शहरों में पेट्रोल सौ रुपए के पार निकल गया है।

पिछले साल दिसंबर से लेकर अब तक सिलेंडर के दाम में अनेको बार बढ़ोतरी हुई है और इससे पहले चार फरवरी को भी सिलेंडरों के दाम 25 रुपये का इजाफा किया गया

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल और डीजल पर कर बढ़ाना या कम करना सरकार की जरूरतों और बाजार की स्थिति जैसे कई पहलुओं पर निर्भर करता है

लेकिन सरकार को बढ़ते दामों पर अवश्य ही ध्यान देना चाहिए क्योंकि बढ़ते दामों का असर हर वर्ग के लोगों की आमदनी पर पड़ता है और घर का बजट प्रभावित होता हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डाक्टर की लापरवाही और आशा की कमीशनखोरी के चक्कर मे युवती की मौत

Thu Feb 18 , 2021
डाक्टर की लापरवाही और आशा की कमीशनखोरी के चक्कर मे युवती की मौत कौडीराम ब्लाक के हरपुर गाँव का मामला अबैध कमाई के चक्कर में ले लिया जान5 से 8 हजार कमीशन दिया जाता है इन आशाओं को कौडीराम/गोरखपुर मामला कौडीराम ब्लाक के हरपुर गाँव का है,उक्त गाँव की सपना […]

You May Like

Breaking News

advertisement