राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर में फार्मेसी दिवस को समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मनाया

आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर में फार्मेसी दिवस को समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
सागर मलिक
विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है, जिसका इतिहास अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के 1912 में स्थापना दिवस से जुड़ा है। इस दिन का उद्देश्य स्वास्थ्य सुधार में फार्मासिस्ट की भूमिका को पहचानना, दवाओं के सुरक्षित और उचित उपयोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति फार्मासिस्टों के योगदान का सम्मान करना है।
फार्मेसी दिवस के अवसर पर समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम जस्सोवाला में रैली का आयोजन किया गया एवं पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री योगेश कुमार प्रवक्ता फार्मेसी के द्वारा समस्त छात्रों को फार्मेसी दिवस का महत्व एवं चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों की भूमिका के विषय में संबोधित किया गया तथा अपना कर्तव्य भली भांति निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक विकासनगर के प्रधानाचार्य, श्री योगेश कुमार,श्री तरुण अरोरा, श्री मुकेश चौहान एवं समस्त फार्मेसी स्टॉफ आदि मौजूद रहे।