फूलपुर व निजामाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामले मे दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निजामाबाद पुलिस ने एक गाय व दो बछड़ा संग युवक को किया गिरफ्तार
भारत बिन्द पुत्र स्व0 सोमारु बिन्द आदि कई व्यक्ति निवासीगण ग्राम सदरपुर बरौली थाना फूलपुर जनपद आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत दर्ज करायी कि रात्रि समय लगभग 10.30 बजे के बीच में मोबीन पुत्र निरखू , कासिम उर्फ भोला पुत्र मोबीन, सालिम उर्फ घोटू पुत्र मोबीन निवासी गण ग्राम मानपुर व एहसान पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम मुडियार व कुछ अज्ञात लोग गोवंशीय पशु एक राशि गाय , दो राशि बछडा गोकशी करने की नियत से उनको बेरहमी से रस्सी से वांधकर मारते हुये लेकर जा रहे थे । हम लोगो ने जब उन लोगो को घेरना पकडना चाहे तो कासिम उर्फ भोला पुत्र मोबीन भागते समय गिर गया जिसको हम लोगो ने पकड लिया तथा जानवरों को अपने कब्जे में ले लिया । शेष भागने में सफल रहे भागते समय अभियुक्तगण द्वारा गन्दी-2 गालिया देने के साथ-साथ जान से मारने की भी धमकी दिये ।जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 42/2021 धारा 504,506 भादवि व 3/5ए/8 गोबध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 पंजीकृत किया गया ।
उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त से बरामदशुदा गोवंशीय पशुओ के साथ पकडे गये व्यक्ति कासिम उर्फ भोला पुत्र मोबीन निवासी ग्राम मानपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को उ0नि0 कमला शंकर गिरी मय हमराहियान द्वारा मौके पर जाकर उक्त मुकदमें में के नियमानुसार कब्जे पुलिस में लिया । गोवंशीय पशुओं का मेडिकल परीक्षण कर उन्हे नियमानुसार गौशाला में दाखिल किया गया तथा अपचारी अभियुक्त को उक्त मुकदमा में गिरफ्तार कर किया चालान

टाप टेन अभियुक्त को निजामाबाद पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
निजामाबाद उ0नि0 रहीमुद्दीन मुखबिर खास पर बड़ागाव नहर पुलिया के पास अवैध तमंचा लेकर घूम रहा कि मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके बडागाव नहर पुलिया के पास पहुचे तो एक व्यक्ति आता दिखाई दिया कि पुलिस टीम के रोकने पर भागने का प्रयास किया जिसके फलस्वरुप पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया तथा कडाई से नाम पता पूछा गया को अपना नाम विशाल पुत्र महेन्द्र सा0 गन्धुवई थाना निजामाबाद आजमगढ़ बतया तथा उपरोक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गय़ी तो एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुआ। अवैध असलहा की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 59/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त ने बता कि साहब असलहा अपने पास शौखियन रखता हूँ जिससे लोगों मे भय बना रहे पकड़े गयेे अभियुक्त

के खिलाफ मु0अ0सं0- 59/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद में पंजीकृत कर पुलिस ने भेजा जेल

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर तहसील के ग्राम सभा कबूतरा में मंडई में आग लगने से 5 बकरियों की जल कर हुई मौत लाखो का हुआ नुकसान

Wed Mar 31 , 2021
मेंहनगर तहसील के ग्राम सभा कबूतरा में मंडई में आग लगने से 5 बकरियों की जल कर हुई मौत लाखो का हुआ नुकसान डेस्क वैशवारा न्यूज संवाददाता जय शर्मा। मेंहनगर तहसील के ग्राम सभा कबूतरा में अज्ञात कारणों से लगी आग जसमे घर मे रखे काफी सामान जल कर खाख […]

You May Like

advertisement