पिहोवा का सरस्वती तीर्थ पर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान का है एक विशेष महत्व : श्रवण गर्ग

चेयरमैन श्रवण गर्ग ने महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया शुभारंभ। सरस्वती महोत्सव में राजस्थानी लोक कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों व कलाकारों को किया गया सम्मानित।
पिहोवा (प्रमोद कौशिक) 20 जनवरी : हरियाणा गौ-सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने कहा कि पिहोवा मां सरस्वती तीर्थ एक ऐतिहासिक तीर्थ है। यहां पर विभिन्न प्रदेशों से लोग अपने पूर्वजों व पितरों के आत्मसमर्पण के लिए धार्मिक अनुष्ठान के लिए यहां पर आते है। पिहोवा पृथुदक के नाम से भी जाना जाता है। यह एक धार्मिक नगरी है। इस पवित्र तीर्थ पर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2026 का आयोजन 19 जनवरी से 25 जनवरी तक किया जा रहा है। चेयरमैन श्रवण गर्ग मंगलवार को महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले चेयरमैन श्रवण गर्ग ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए सरस्वती हेरिटेज बोर्ड व जिला प्रशासन का धन्यवाद भी किया। सरस मेले का भ्रमण करते हुए उन्होंने हरियाणा की आन-बान-शान पगड़ी बंधवाई और विभिन्न प्रकार के देसी व्यंजनों का स्वाद भी चखा।
एसडीएम अनिल कुमार दून ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 2026 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लगातार प्रस्तुतियां स्कूलों के विद्यार्थियों तथा कलाकारों द्वारा दी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव में मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीता मॉडल स्कूल की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव में एजीएस स्कूल द्वारा मां भद्रकाली नृत्य, टैगोर बाल निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति एवं बीएसएम स्कूल के बच्चों द्वारा हरियाणवी नृत्य, डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा पंजाबी गिद्दा, आर्य कॉलेज एंड पार्टी द्वारा मां सरस्वती की वंदना, पिछले साल घणे तारे इब्ने नम्बर मेरा है व अन्य भजनों की प्रस्तुति तथा कॉलेज की ही छात्रा मानसी द्वारा ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा मां सरस्वती का छायाचित्र देकर सम्मानित भी किया गया। महोत्सव में मंच का संचालन उमाकांत शास्त्री द्वारा किया गया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सरदार तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, नगर पालिका चेयरमैन आशीष चक्रपाणि, जिला परिषद चेयरमैन कवलजीत कौर, मार्किट कमेटी चेयरमैन तरणदीप सिंह वडैच, एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी निर्मल सिंह, तहसीलदार पुनम सोलंकी, नगर पालिका सचिव अशोक कुमार, बीईओ रामराज, मंडल अध्यक्ष सुखबीर सैनी, प्रदीप शर्मा, रघुविंद्र सिंह, डॉ. सतीश सैनी, शिव दर्शन मुरार, डीपी दस्तूर, रामधारी शर्मा, युधिष्ठिर बहल, मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला, बाबूराम, सुखबीर ईशाक, प्रदीप शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल शर्मा, शुगर फैड के पूर्व चेयरमैन हरपाल सिंह, हान्नु चक्रपाणि, गिन्नी चक्रपाणि, महामंत्री गुलशन शर्मा, लाडी पाल, रिंकू थाना, बलबीर गुज्जर थाना, सतीश भटेड़ी, वाईस चेयरमैन मार्किट कमेटी विजय कंसल, हरविन्द्र सिंह, विक्की वर्मा, विजय दीप, अभिजीत वासन, नगरपालिका के पार्षद व सभी गांवों के पंच व सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




