वाराणसी :पूर्वांचल में गुलाबी ठंडक का आगाज

अनुपम श्रीवास्तव l

पूर्वांचल में मौसम का रुख बदला हुआ है, आसमान में सूरज की रोशनी है, सुबह गुलाबी ठंड भी है और दोपहर में उमस का असर भी हो रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ घंटों में वातावरण में नमी में इजाफा होने के साथ आसमान में बादलों की सक्रियता भी हो सकती है। हालांकि, ऐसा हवाओं का रुख पुरवा होने पर ही संभव है। वहीं अक्‍टूबर माह का दूसरा पखवारा शुरू होने जा रहा है। इस दौरान तापमान में कमी के साथ ही वातावरण में गुलाबी ठंड का व्‍यापक असर भी नजर आने लगेगा। माना जा रहा है कि अगले सप्‍ताह से सुबह का कुहासा कई इलाकों में कोहरे में भी बदल सकता है। शुक्रवार की सुबह आसमान पूरी तरह साफ रहा और दिन चढ़ा तो वातावरण में पर्याप्‍त धूप की वजह से लोग नौ बजे के बाद उमस की चपेट में भी आए। हालांकि, सुबह ठंडी हवाओं की वजह से गुलाबी ठंडक का अहसास भी हुआ और तड़के लोगों के घर पंखे और कूलर भी बंद हो गए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर :ललितपुर के से संबंधित तीन लोग गिरफ्तार

Fri Oct 15 , 2021
अनुपम श्रीवास्तव l ललितपुर जनपद में किशोरी से यौन उत्पीड़न मामले में फरार चल रहे सपा और बसपा जिलाध्यक्ष समेत तीन आरोपितों को मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। होटल से गिरफ्तार किए गए आरोपितों को एसओजी टीम ने ललितपुर जिला न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया […]

You May Like

advertisement