अम्बेडकर नगर: सरयू नदी पर बने पीपे का पुल जल स्तर बढ़ने बहा कुछ लोग फसे

आलापुर (अम्बेडकर नगर)/-जनपद के आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया घाट पर सरयू नदी पर बने पीपे का पुल नदी के जल स्तर बढ़ने व कटान के कारण 3 पीपे टूटकर कुछ दूर बह गये।जिससे आवागमन ठप हो गया। मालूम हो पीपे के पुल पर कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा किसी तरह से लगभग 1 किलोमीटर दूर बहे तीनों पीपे को किनारे लाये जबकि इस पीपे के पुल से आवागमन करने का समय 15 जून 2021 तक था‌।आलापुर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया घाट पर स्थित सरयू नदी पर बने पीपे के पुल पर आवागमन करने की अवधि 15 नवंबर 2021 से 15 जून 2021 रहती है जबकि इस समय नदी का जलस्तर अधिक होने पर कटान के चलते पीपे का तीन पीपा टूट कर कुछ दूर बह गया था जिसके चलते आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। उस दौरान पीपे के पुल पर फंसे यात्री किसी तरह से जान को जोखिम में डालकर कम्हरिया घाट की तरफ से पीपे के पुल पर बल्ली व पटरे लगाकर बाइक और पैदल उतर कर अपनी जान बचाई। लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के अपर अभियंता गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि नदी के जलस्तर बढ़ने व कटान होने के कारण पीपे के पुल को खोल दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कटान का कारण पुल के अगल-बगल खनन होने के कारण ऐसी स्थिति आयी है और यह खनन लिंक एक्सप्रेसवें के ठेकेदारों द्वारा किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि नवम्बर में पुल चालू कर दिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:कोरोना महामारी की दूसरी लहर ढ़लान पर है परन्तु अभी गया नहीं है अतः कुछ भी लापरवाही नहीं

Fri May 28 , 2021
आलापुर(अम्बेडकर नगर)/-कोरोना महामारी की दूसरी लहर ढ़लान पर है परन्तु अभी गया नहीं है अतः कुछ भी लापरवाही नहीं करनी है।तीसरी लहर नहीं आने देने के लिए प्रत्येक देशवासी कोविड-19 के प्रबंधन को धर्म समझकर पालन करें तभी सबका हित रहेगा ।सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान से जुड़कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement