पिपली गीता द्वार चौक का रोड सेफ्टी के अनुसार तैयार होगा सुरक्षित और सौन्द्रर्यीकरण का प्रस्ताव : विश्राम कुमार मीणा

बिना पासिंग रिपोर्ट के सडक़ों पर नहीं चलेगी स्कूल की बसे, आरटीए विभाग के अधिकारी नियमित रूप से चैक करे मापदंड, सडक़ों पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्बन्धित विभाग करे जरूरी प्रबंध, सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाना सुनिश्चित करे अधिकारी।
सडक़ों को दुरुस्त करने के साथ-साथ समय रहते वाइट पट्टी और रिफलेक्टर का प्रस्ताव तैयार करेंगे अधिकारी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में 13 नए एजेंडों पर कार्य करने के दिए आदेश।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 27 अगस्त : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि पिपली गीता द्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण, गलत साईड पर वाहन चलाने, चौक पर बसों के खड़ा होने के साथ-साथ अन्य कई कारणों से सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। इसलिए इन सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक़ सुरक्षा नीति के अनुसार पिपली गीता द्वार पर स्लीप रोड बनाने के साथ-साथ सौन्द्रर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई विभाग के अधिकारियों को 30 सितंबर तक योजना तैयार करने के निर्देश दिए है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह ढुल ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी के एजेंंडे के तमाम बिंदुओं को हाउस के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पिपली गीता द्वार का सौन्द्रर्यीकरण करने के लिए बकायदा पूरी टीम काम करेगी और सभी मिलकर कुरुक्ष्ेात्र के प्रवेश द्वार को भव्य और सुंदर बनाएंगे। इसके साथ ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभागीय अधिकारी अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करेंगे और नियमानुसार कार्रवाई भी करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि स्कूलों के विद्यार्थियों की सुरक्षा को सभी अधिकारी गंभीरता के साथ लेंगे इसलिए स्कूल बसों के नियमानुसार सभी मापदंड पूरे होने चाहिए और बिना पासिंग के कोई भी स्कूल बस सडक़ पर नहीं चलनी चाहिए। इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए आरटीए विभाग के अधिकारी स्कूलों में विजिट करके बसों को चैक करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में प्रशासन जीरो टोरलैंस पॉलिसी पर कार्य करेगा। उन्होंने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैश ट्रीटमेंट स्कीम फॉर आरएसए विक्टिम की योजना का लाभ प्रार्थी को देना सुनिश्चित करे और अस्पताल के संचालकों को सडक़ दुर्घटना के घायलों को सरकार के नियमानुसार ईलाज करना होगा।
उन्होंने कहा कि नए बस स्टैंड के सामने खेडी मारकंडा की तरफ जाने वाली सडक़ पर पिपली रोड की तरफ पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारी स्लीप रोड बनाना सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले बिजली विभाग के अधिकारी उस जगह से खंबों को शिफ्ट करेंगे। इस बैठक के अंत में 13 नए बिन्दुओं को हाउस के समक्ष रखा गया। इन तमाम बिन्दुओं पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एडीसी महावीर प्रसाद, एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम अभिनव सिवाच, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएमसी अमन कुमार,एसडीएम डा. चिनार चहल, नगराधीश आशीष कुमार, डीएसपी रोहताश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सडक़ों को दुरुस्त करने के साथ-साथ समय रहते वाइट पट्टी और रिफलेक्टर का प्रस्ताव तैयार करेंगे अधिकारी
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद व नगर पालिकाओं तथा अन्य सम्बन्धित एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दियों और धूंध के सीजन से पहले सडक़ों पर वाइट पट्टी के साथ-साथ रिफलेक्टर टेप सहित अन्य जरूरी प्रबंध करना सुनिश्चित करे। इसके लिए अपने-अपने विभागों के पास प्रस्ताव भेज कर प्रशासनिक अनुमति व बजट की प्रक्रिया को पूरा कर ले।