सीमा पर पियवा हमार बा खेतवा किसान बा ना

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

हरिहरपुर तीन दिवसीय कजरी महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया।

आजमगढ़। हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव भव्य रुप से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ और भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने फीता काटकर किया था। महोत्सव के तीसरे दिन 29 अगस्त को हरिहरपुर कजरी महोत्सव का बृहद रूप से कार्यक्रम का आगाज हुआ और बहुत ही भव्य आयोजन के साथ समापन किया गया। हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान द्वारा 5 वरिष्ठ बुजुर्ग संगीतज्ञ का सम्मान किया गया जिसमें पंडित शंभू नाथ मिश्र पंडित मोहनलाल मिश्र पंडित अरुण मिश्रा पंडि सूरज मिश्र पंडित अशोक मिश्र इन 5 संगीतज्ञों को अंग वस्त्र, पुष्प व मेडल देकर भव्य रुप से सम्मानित किया गया।
सम्मान की कड़ी में आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष श्रीवास्तव अभिनेता को संस्था परिवार द्वारा अंग वस्त्र मेडल व पुष्प देकर सम्मानित किया गया सम्मान की कड़ी में समस्त बाल कलाकारों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया वही हरिहरपुर कजरी महोत्सव में आए अनुराग गुप्ता सोनू थाना कंधरापुर कोतवाल आदि लोगों को संस्था द्वारा मेडल पुष्प अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कलाकार पंडित शंभू नाथ मिश्र सपना बनर्जी पंडित सारनाथ मिश्र पंडित अरुण मिश्र आदि द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित वह दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम बाल कलाकार नीतिज्ञा श्रीवास्तव द्वारा भजन गीत की प्रस्तुति बोल ओ कान्हा तोरी मधुर सुना दो तान तबले पर बाल कलाकार आयुष्मान श्रीवास्तव संगत किए। दूसरा कार्यक्रम कान्हा मिश्र द्वारा गुरु वंदना हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में वह कजरी मोरे सावन में झूला डलाई दा की प्रस्तुति की प्रस्तुति हुई। तीसरा कार्यक्रम पंकज मिश्र द्वारा कजरी गीत बोल बीच सीमा पर पियवा हमार बा खेतवा किसान बा ना दूसरी कजरी गीत झूला झुलावे राधा प्यारी झूले अवध बिहारी ना गाकर सोता को मंत्रमुग्ध कर दिए। चौथा कार्यक्रम आदर्श मिश्रा द्वारा राग पूरिया धनाश्री में गीत बोल गुरु के चरण धरो ध्यान, पायल की झनकार मोरी इनके साथ संगत पर आशीष मिश्र सारंगी अभिनंदन मिश्र तबला संतलाल मिश्र हारमोनियम संगत किया।
पांचवा कार्यक्रम मेहमान कलाकार गीतेश मिश्र दिल्ली द्वारा राग यमन में छोटा ख्याल गुण चर्चा की कीजे मन सो वह हरिहरपुर संगीत घराना का प्राचीन बंदिश ख्याल को प्रस्तुत कर के हरिहरपुर घराना का मान बढ़ाया पंडित गितेश द्वारा तीज कजरी हमके हरी हरी चूड़ियां मंगा दा पिया घर पहुंचा दा पिया ना गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए पंडित के साथ संगत पर मोहन मिश्र तबला मोहनलाल मिश्र सारंगी संतलाल मिश्र हारमोनियम संगत किए।
छठा कार्यक्रम शनी मिश्रा वाराणसी द्वारा दादरा छोड़ो छोड़ो डगरिया श्याम वह कजरी रामा पड़े रस बुनिया गाकर प्रस्तुति दिये। सातवा कार्यक्रम हरिहरपुर घराना के वरिष्ठ कलाकार पंडित शंभूनाथ मिश्र द्वारा गीत कजरी की प्रस्तुति की गई बोल बैठी सोचे ब्रृज बाम सूना लागे मोरा बाम नहीं आए घनश्याम घेरी आई बदरी दूसरा प्रस्तुति ए हो नंदलाला काहे करत रंग रगरिया हो रामा प्रस्तुति देकर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिए इनके साथ संगत पर सतीश मिश्र तबला मोहनलाल मिश्र सारंगी की संगत किए।
जनपद अंबेडकर नगर से आए मेहमान कलाकार प्रदीप तिवारी द्वारा कजरी गीत रामा रोज पड़े कुंजन में झूले अवध बिहारी ना की प्रस्तुति की गई। प्रभात सिंह जी द्वारा कजरी गीत कचौड़ी गली सून कइला बलमू बिहार यूपी पहला गुलजार हो गाकर प्रस्तुति किए। लकी साहिल सूफी गीत की प्रस्तुति हुई। संतोष मिश्र द्वारा कजरी गीत की प्रस्तुति से श्रोता मंत्रमुग्ध हुए हरिहरपुर कजरी महोत्सव में भाग लेने वाले समस्त कलाकारों को संस्था परिवार व्दारा मेडल पुष्प देकर सम्मानित किया गया म्यूजिक पर दीपराज मिश्र ढोलक दयाशंकर मिश्र तबला प्रिंस आर्गन चंदन महादेव आर्गन संदीप मिश्र पैड पर संगत बहुत ही सुंदर ढंग से किए संचालन शीतला मिश्र अध्यक्ष राजेश मिश्र उदय मिश्र राहुल प्रवीण मिश्र नीतीश मिश्र हृदय मिश्र डॉक्टर संदीप पांडे वह संस्था निदेशक अजय मिश्र ने हरिहरपुर कजरी महोत्सव का व्याख्यान करते हुए पंडाल में बैठे समस्त श्रोता बंधू का आभार प्रकट व पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कौरागहनी के ग्रामीण दबंग द्वारा बंजर जमीन पर कब्जे के विरोध में पहुंचे डीएम कार्यालय।

Tue Aug 30 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक कौरागहनी के ग्रामीण दबंग द्वारा बंजर जमीन पर कब्जे के विरोध में पहुंचे डीएम कार्यालय। आजमगढ़। जिले के कौरागहनी गांव के ग्रामीणो ने दबंग पर सरकारी बंजर जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप, जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जमीन खाली कराने की मांग की। जिलाधिकारी […]

You May Like

advertisement