मध्य प्रदेश/रीवा में प्लेन हुआ क्रैश 1 की मौत एक गंभीर , घने कोहरे के चलते हुई घटना मौके पर पुलिस पहुची मलवा हटाने का कर रही प्रयास

मध्य प्रदेश/रीवा में प्लेन हुआ क्रैश 1 की मौत एक गंभीर , घने कोहरे के चलते हुई घटना मौके पर पुलिस पहुची मलवा हटाने का कर रही प्रयास

ब्यूरो चीफ /राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934

प्लेन हुआ क्रैश एक की मौत एक गंभीर देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही घटना

रीवा शहर के चोराहता थाना क्षेत्र के उमरी गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब इस भीषण ठंड एवं घने कोहरे में एक प्लेन चोरहटा हवाई पट्टी से उड़कर ट्रेनिंग के लिए पायलट जा रहे थे जैसे ही कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर उमरी गांव के समीप प्लेन पहुंचता है तभी घने कोहरे के चलते ज्यादा उचाई नहीं ले पाया और जाकर आम के पेड़ में टकराते हुए मंदिर के गुंबज में टकरा गया , मंदिर में तक्कड़ होते ही प्लेन क्रैश हो गया है जिसमे दो लोग सवार थे जिसमें एक सीनियर पायलट की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है वहीं दूसरा प्रशिछु पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है जहां प्रशिछु पायलट का उपचार जारी है इस दुर्घटना की मुख्य बजह घना कोहरा बताया जा रहा है क्योंकि 1:00 बजे प्लेन हवाई पट्टी से ट्रेनिंग के लिए उड़ा पर जैसे ही उमरी गांव के समीप पहुंचते हैं तभी प्लेन ज्यादा ऊंचाई नहीं ले पाया और अंधेरा एवं घना कोहरा होने के चलते आम के पेड़ में टकराते हुए मंदिर के गुंबज में टकरा गया है वहां के रहवासियों ने बताया कि तकरीबन 1:00 से 2:00 के बीच की घटना है बहुत तेजी से भराम – भराम की आवाज सुनाई दी तो हमें लगा कोई वाहन पलट गया है जब बाहर जाकर देखा तो प्लेन के टुकड़े जमीन में पड़े दिखाई दिए जिसमे से चीखने की आवाज आ रही थी इस घटना की सूचना तत्काल ही 100 नंबर पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगो की मदत से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और सैनिक स्कूल के स्टाफ को जानकारी दी गई जिसके बाद जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जवान ने जहां प्लेन के मलबे को हटाने का प्रयास किया कर रहे है अगर देखा जाए तो ट्रेनिंग सेंटर कहीं ना कहीं बड़े हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं क्योंकि शहर में ट्रेनिंग के घनी बस्ती के बीच मे दी जाती है जिससे बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है गनीमत रही कि प्लेन गुम्मज में टकड़ा गया नहीं तो किसी के घर में भी घुस सकता था जिससे बड़ी घटना घट सकती थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जनता को समर्पित किया धरोहर हरियाणा संग्रहालय का कैलेंडर

Fri Jan 6 , 2023
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जनता को समर्पित किया धरोहर हरियाणा संग्रहालय का कैलेंडर। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व धरोहर हरियाणा संग्रहालय की गतिविधियों का आईना है कैलेंडर : प्रोफेसर सोमनाथ।राजभवन में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के वॉल कैलेंडर को भी रिलीज किया गया। […]

You May Like

advertisement